दर्दनाक हादसा: कटनी के पास बस पलटने से 3 की मौत, 25 यात्री घायल

934

दर्दनाक हादसा: कटनी के पास बस पलटने से 3 की मौत, 25 यात्री घायल

कटनी: कटनी के पास आज एक बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
बताया गया है कि राजश्री ट्रैवल्स के नाम से यह बस संचालित थी। यह बस बाइक सवार को बचाने के चलते तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के पास की घटना बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवम जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और बस को जेसीबी से खड़े करने का प्रयास जारी हैं।