Ladli Bahna : दूसरे चरण में इंदौर में 12046 लाड़ली बहना के रजिस्ट्रेशन!
Indore : सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। इसमें इंदौर जिले में 12046 नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिन्हें संभवत: अगले महीने से राशि मिलना शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इन महिलाओं के अकाउंट में एक साथ तीन महीने की राशि भेजी जाएगी। प्रदेशभर में इन रजिस्ट्रेशन के बाद लाड़ली बहनों की संख्या में 4 लाख 43 हजार हो गई है।
सरकार ने आयु सीमा 23 से घटाकर 21 वर्ष कर दी है। इसी के साथ ही ऐसी बहनाएं, जिनके परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण उन्हें अपात्र घोषित किया था। ऐसी 1 लाख 8 हजार 143 महिलाएं भी अब इस योजना के दायरे में आ गई हैं। सरकार रक्षाबंधन के पूर्व 27 या 28 अगस्त को इस योजना में एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये करने जा रही है। वहीं संभवतः 10 सितंबर को मिलने वाली राशि 1500 रुपये तक हो जाएगी। प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का विस्तार कर दिया है। दूसरे चरण के पंजीयन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके बाद पूरे प्रदेश में 4 लाख 43 हजार 43 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं, जिन्हें अब इस योजना का लाभ मिलेगा।
सबसे ज्यादा नए रजिस्ट्रेशन सागर में
इसके अलावा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा नए रजिस्ट्रेशन सागर में 18 हजार 197 हुए हैं तो दूसरे नंबर पर राजगढ़ में 14466, शिवपुरी में 13888, छतरपुर में 13 हजार, उज्जैन में 13554, मुरैना में 13086, रीवा में 12075 और इंदौर में 12046 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी के साथ ही इंदौर जिले में चार पहिया वाहनों के कारण अपात्र हुई महिलाओं में से ट्रेक्टर की छूट दिये जाने के बाद नए पंजीयन ग्रामीण क्षेत्र में हुए हैं। इंदौर में 431 महिलाओं को जोड़ा गया है।
लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के पंजीयन की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब केवल दावे-आपत्तियां ही आनी है। 23 से 60 वर्ष आयु की 1 लाख 7 हजार 760 महिलाओं के नवीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमे से पात्र महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री 27 या 28 अगस्त को लाड़ली बहनों को राखी के पहले संदेश देंगे, जिसमें राखी पर 1250 रुपये खाते में डाले जाने का ऐलान कर सकते है। इसी के साथ सितंबर माह में आचार संहिता लगने के पहले 10 सितंबर को 1500 रुपये तक यह राशि की जा सकती है।