‘बाज़ीगर’ से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ तक सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखने वाले देव कोहली का निधन

1007

‘बाज़ीगर’ से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ तक सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखने वाले देव कोहली का निधन

शहूर गीतकार देव कोहली का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. देव कोहली ने आज मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड में करीब 100 से ज्यादा गाने लिखने वाले देव कोहली ने शाहरुख खान की बाजीगर और सलमान खान की हम आपके हैं कौन जैसी हिट फिल्मों के गाने लिखे हैं.

देव कोहली पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देव कोहली ने 26 अगस्त की सुबह आखिरी सांस ली.

देव कोहली ने बाज़ीगर, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, शूट आउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में करीब 100 से ज्यादा गाने लिखे थे. उन्होंने आखिरी गाना कंगना रनौत की फिल्म रज्जो का गाना ‘मेरे दिल की ट्रेन बुलाती है’ लिखा था. देव कोहली ने शंकर-जयकिशन से लेकर विशाल-शेखर तक कई संगीतकारों के साथ काम किया है. 2 नवंबर 1942 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में देव कोहली का जन्म हुआ था. साल 1949 में देव कोहली दिल्ली आ गए थे और उन्होंने अपना बचपन देहरादून में बिताया था. देव कोहली ने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

‘बाजीगर’ का ‘ये काली काली आंखे’ पहला गाना

देव कोहली का पहला गाना शाहरुख खान की फिल्म बाज़ीगर का ‘ये काली काली आंखें’ था. इस सुपरहिट गाने को अनु मलिक ने अपनी आवाज दी है. बाजीगर का ये गाना लोगों के दिलों पर छा गया था. इस गाने के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. देव कोहली और अनु मलिक के बीच अच्छी दोस्ती थी. अनु मलिक उनके फटाफट गाने लिखने की कला से काफी प्रभावित रहते थे.

Dev Kohli Death: गीतकार देव कोहली का निधन, शाहरुख-सलमान की फिल्मों के लिए लुख चुके हैं गाने

तेजी से गाना लिखने की थी कला

जिंदादिल इंसान देव कोहली गाना लिखने में इतने माहिर थे कि सिर्फ 2-3 मिनट में ही वो किसी गाने का मुखड़ा लिखकर तैयार कर लेते थे. जिंदादिल इंसान देव कोहली गाना लिखने में इतने माहिर थे कि सिर्फ 2-3 मिनट में ही वो किसी गाने का मुखड़ा लिखकर तैयार कर लेते थे. देव कोहली गाने लिखने में इतने तेज थे कि वो कई बार सिर्फ कुछ घंटों में ही स्टूडियो में पूरा गाना लिख दिया करते थे. वो कभी भी गाना लिखने के लिए धुनों को घर लेकर नहीं जाते थे. कई ऐसे गाने हैं जो उन्होंने एक बार में ही लिख दिए थे.