कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन राष्ट्र विरोधी शक्तियों का एक षड्यंत्र

747

*रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में तीन कृषि कानून बनाए थे लेकिन यह कानून देश के कुछ किसान विरोधी लोगों को रास नहीं आए और उन्होंने इन कानूनों का विरोध कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास किया था।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून को किसानों के हित में लागू किया था लेकिन उन्होंने देश हित में इस कानून को कृष्ण नीति अपनाकर वापस लिया है।

उक्त बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने यहां समाजसेवी स्वर्गीय देवेंद्र सांड के निवास पर पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा करते हुए कही।मालवीय ने कहा कि कृषि कानून को लेकर जो आंदोलन किया जा रहा था। दरअसल वह एक आंदोलन नहीं बल्कि राष्ट्रीय शक्तियों का एक षड्यंत्र था।रामायण में कालनेमी था जो दूसरा रूप धारण कर हनुमान जी का रास्ता रोकता था व ठगी करता था वही काम इस किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्र विरोधी शक्तियों ने किया है।

आपने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसान आंदोलन के पीछे चीन,कांग्रेस,सपा, विपक्षी दल व पाकिस्तान जैसी राष्ट्र विरोधी शक्तियां लगी हुई थी। विपक्षी दलों ने किसानों की भाववनाओं से खेलने का काम किया।पहले सिक्खो को तोड़ा फिर जाटों को बरगलाया गया लेकिन इन लोगों को धीरे-धीरे सब कुछ समझ आ गया।देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक लाईन में कह दिया कि यह कानून किसानों के हित में लाया था लेकिन राष्ट्र हित में वापस ले रहा हूं।यह सिर्फ एक लाइन नही बल्कि ग्रन्थ है। प्रधानमंत्री ने कृष्ण नीति अपनाकर यह निर्णय लिया है।

पत्रकारों के सवालों पर मालवीय ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि सरकार यह निर्णय वापस नहीं लेती तो देश मे अराजकता की स्थिति फैला कर उत्तर प्रदेश सहित मुख्य चुनाव में यह राष्ट्र विरोधी शक्तियां अपने मकसद को हासिल करने में कामयाब हो जाती।

मालवीय ने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दल का पर्दा उठ चुका है। क्योंकि जब इस कानून को लेकर विपक्ष मात खा चुका है,तो वह अब नए नए पैंतरे तलाश रहा है, लेकिन वह देश के सुयोग्य प्रधानमंत्री के आगे टिक नहीं पाएगा।देश के प्रधानमंत्री सभी नीतियों को अपनाकर देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।

 

प्रदेश सरकार के कार्यकाल को लेकर आप ने कहा कि यहां भी शिवराज सिंह चौहान सीएम के नेतृत्व में प्रदेश ने फिर से विकास की रफ्तार पकड़ ली है।उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस बेवजह यूरिया खाद को लेकर किसानों को उकसाने का काम कर रही है।

*यह थे उपस्थित*

इस दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी,भाजपा नेता सोहनलाल जादव,शिरीष सकलेचा,राजेंद्र कुमावत,रजत सांड आदि मौजूद थे।