Mandsaur News – 10 संस्थानों पर छापेमारी में 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त 

प्रकरण दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू

340

Mandsaur News – 10 संस्थानों पर छापेमारी में 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । नगर में शनिवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी आर सी जांगड़े एवं खाद्य विभाग की टीम ने मंदसौर नगर स्थित ब्रोकन कैफ़े, रंग दे कैफे, अपना अड्डा, आनंद रसोई, प्रजापति चाय होटल, गरम केटली(जैन साहब की दुकान) सहित कुल 10 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 14 घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर जप्त किए हैं ।

IMG 20230826 WA0099

जिला आपूर्ति अधिकारी आर सी जांगड़े ने बताया कि उक्त सभी प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं घरेलू गैस के दुरुपयोग के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जावेगी ।

IMG 20230826 WA0098

शनिवार की जांच टीम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नारायणसिंह चंद्रावत एंव खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोगी शामिल थे ।