ब्यूरोक्रेसी सुनती नहीं, भाजपा संगठन की बैठक में विधायकों और मंत्रियों का गुस्सा

555
Pachmarhi
Election

भोपाल: भाजपा संगठन की कल ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और रीवा शहडोल संभाग के विधायकों से 1-2-1 बैठक हुई।
इस कमरा बंद बैठक में संगठन के प्रभारी महामंत्री शिव प्रकाश और पी मुरलीधर राव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और हितानंद शर्मा ने भाग लिया।
चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ब्यूरोक्रेसी अभी भी विधायक की सुनती नहीं है। यहां तक कि कुछ मंत्रियों तक ने इस बात की शिकायत की कि ब्यूरोक्रेसी नहीं सुनती है और क्षेत्र के विकास कार्य अटके पड़े हैं।
यह बात उस समय आई जब संगठन के नेताओं ने विधायकों से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जाने की तैयारी और क्षेत्र की स्थितियों को लेकर फीडबैक मांगा। मंत्रियों और विधायकों का कहना था कि कामकाज नहीं हो रहे हैं और ब्यूरोक्रेसी उनकी सुनती नहीं है।
ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों ने मैदानी हकीकत और संगठन के सामने जमकर शिकायत की।
ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों को अगले चुनाव में अपनी राजनीतिक चिंता सता रही है। कुछ विधायक ने कहा कि हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उनका राजनीतिक कैरियर मझधार में दिखाई दे रहा है।
इस पर संगठन के नेताओं ने विधायकों को आश्वस्त किया कि उनकी भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। पार्टी की नजर में सभी बातें हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।