Rakshabandhan 2023, Video वायरल: बहन का होना सौभाग्य की बात है
आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। दरअसल रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ने और साथ ही भद्रा का साया रहने के कारण इसको लेकर मतभेद है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाना शुभ होगा या फिर 31 अगस्त को। पंचांग और ज्योतिषाचार्यों के बीच को लेकर भी कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ये त्योहार के मौके पर जिन लोगों के पास अपनी बहन या भाई (Brother sister cute video) नहीं होते हैं, वो बहुत अकेला और खराब मेहसूस करते हैं. पर वो लोग बेहद खुशकिस्मत होते हैं जिनकी बहनें होती हैं, वो भी बड़ी बहनें.भाई-बहन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ी बहन, अपने छोटे से भाई को खूब प्यार और दुलार करती नजर आ रही है. ट्विटर अकाउंट @umda_panktiyaan पर अक्सर भावुक करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है,जिसमें एक छोटा सा भाई दरवाजे से बाहर आकर अपनी स्कूल गयी बहन के आने का इन्तजार करते देखा जा सकता है ,जैसे ही बहन देखती है भाई खड़ा है वह दौड कर भाई को गले लगा लेती है .
भाई बहन के प्यारे रिश्ते की नीवं बचपन में पड़ जाती है जो आगे रक्षा बंधन के इंतज़ार में भी देखी जा सकती है .
लड़की होना भाग्य है,
'बहन' होना सौभाग्य…pic.twitter.com/Hh3zo6TIcK— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyaan) August 29, 2023