Mandsaur News –  समाजहित के साथ देशहित में सक्रियता ही श्रेष्ठ पत्रकारिता है

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री जोशी का नागरिक अभिनंदन किया गया 

714

Mandsaur News –  समाजहित के साथ देशहित में सक्रियता ही श्रेष्ठ पत्रकारिता हैश्री सिपानी

मंदसौर से सचिन पारीख की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं टी वी एंकर ब्रजेश जोशी आने वाली कई पीढ़ियों के लिए आदर्श पत्रकार के रूप में जाने जायेंगें वे क्षमतावान पत्रकार हैं । प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र में उनकी लेखनी का लाभ मंदसौर , नीमच जिले को मिलता रहा है।

ये विचार शिवना एरिया वाटर पार्टनरशिप संस्था एवं अन्य संगठनों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता , हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी के नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुवे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं ज़िले की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक श्री नरेन्द्रसिंह सिपानी ने व्यक्त किये,

मंगलवार शाम डायमंड सभागृह में आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रमुख संस्थाओं के गणमान्य जन उपस्थित थे ।

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फ़िल्म निर्देशक राकेश प्रभु ने कहा कि श्री जोशी सच्चाई के साथ निर्भीक हो कर अपनी बात रखते हैं।

 

श्री जोशी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुवे जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने उनकी तुलना मेजर ध्यानचंद से की और कहा कि ओलंपियन मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर थे मंदसौर के ब्रजेश जोशी शब्दों के जादूगर हैं। लिखने और बोलने में इन्हें महारत हांसिल है ।

 

यह संयोग है कि आज मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस भी है । श्री जोशी पत्रकार होने के साथ सामाजिक , सार्वजनिक , धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं । यह महत्वपूर्ण है कि पत्रकार का नागरिक अभिनंदन समाज संगठन किया जारहा है ।

डॉ . बटवाल ने ब्रजेश जोशी एवं उनके परिवार के सुदीर्घ संबंधों व जीवन के उतार चढ़ाव का उल्लेख भी किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे प्रगतिशील लेखक संघ सचिव असअद अन्सारी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के गिरते स्तर के बीच ब्रजेश जोशी जनहित के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने वाले गिने चुने पत्रकारों में से हैं।

 

फ़िल्म निर्माता और समीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि ब्रजेश जोशी उन चुनिंदा पत्रकारों में से हैं जिनका व्यक्तित्व आम जनता को चुम्बक की तरह आकर्षित करता है, उन्होंने अपनी साख का कभी भी नाजायज़ फायदा नही उठाया।

शिवना एरिया वाटर पार्टनरशिप संगठन सचिव सुनील व्यास ने संस्था द्वारा जल संवर्धन और जल संरक्षण कार्यों और गतिविधियों का उल्लेख करते हुए सबके सहयोग का आव्हान किया । श्री व्यास ने ब्रजेश जोशी के समाजहित कार्यों की सराहना की

अपने सम्मान के जवाब में श्री जोशी ने समस्त संगठनों और नगर के प्रबुद्ध जनों का शुक्रिया अदा करते हुवे कहा कि मन्दसौर शहर ने मुझे गढ़ा है,और सत्य की राह पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मेरे स्व. पिता श्री मदनलाल जोशी शास्त्री ने जो प्रेरणा दी है उसी के परिणामस्वरूप में कुछ कर पाया हूँ,और अंतिम सांस तक पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र के इस पुनीत कार्य को अपनी पूरी ताक़त और लगन से अंजाम देता रहूंगा।

श्री जोशी ने अपने माता पिता के साथ परिवार , समाज , वरिष्ठ जनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इन सबकी शक्ति , सहयोग और समर्थन से कार्य कर पा रहे हैं ।

आपने कहा समाज ही सारी व्यवस्था को नियंत्रित और सुचारू रख सकता है , अन्य क्षेत्रों के साथ यह पत्रकारिता पर भी लागू होता है ।

अपना घर के संचालक राव विजय सिंह ने बताया कि निराश्रित बालिका ग्रह अपना घर संचालन में सहयोग ,मार्गदर्शन दायित्व के साथ निर्वहन करते हैं श्री जोशी । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ शेख ने कहा कि ब्रजेश जोशी 25 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हैं, इसके साथ समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं।

रंगकर्मी वेद मिश्रा, संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी,ब्रह्माकुमारी उषा बहन,युवा नेता राजेश गुर्जर ने श्री जोशी को जन्म दिन की बधाई देते हुवे उन्हें समाज हितैषी पत्रकार निरूपित किया।

इस अवसर पर गायक महेश त्रिवेदी और राजकुमार अग्रवाल ने ग़ज़ल और नग़मों से श्रोताओं का दिल जीत लिया । ख्यात कवि मुन्ना बैटरी ने अपनी हास्य रचना के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाया । कवि एवं आर्टिस्ट लाल बहादुर श्रीवास्तव ने माउथ ऑर्गन से संगीतमय प्रस्तुति दे कर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।

समाजसेवी डॉ. देवेन्द्र पुराणिक,युवा नेता राजेश गुर्जर, दशपुर जागृति संगठन सचिव सत्येंद्र सिंहसोम ,इंटक जिला उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी ,लॉयन्स झोनल सेक्रेटरी

सी ए विकास भंडारी ,एग्रो साइंटिस्ट डॉ रामराज सेन ,सिंधी पंचायत प्रमुख नंदू आडवाणी , साहित्य परिषद सचिव नन्दकिशोर राठौर,युवा उद्योगपति हिमांशु सिपानी,शिक्षाविद अज़ीज़ उल्लाह ख़ान राजेश दुबे ,अनिल पाटीदार , बी एस सिसोदिया महेश शर्मा आदि ने श्री जोशी का स्वागत किया।

IMG 20230830 WA0094

कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ अध्यक्ष कैलाश जोशी आईटी विशेषज्ञ राजीव पंचोली उदयपुर , प्रशांत जोशी संजय भारती , सचिन पारिख मुकुंद जोशी ऋचा पंचोली और उनके परिवारजनों के साथ ही अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

IMG 20230830 WA0093

संचालन नीमच के वरिष्ठ कवि श्री प्रमोद रामावत ने किया।

शिवना एरिया वॉटर पार्टनरशिप एवं अन्य संगठनों द्वारा श्री जोशी को अभिनंदन पत्र भेंट किया । शॉल श्रीफल देकर दीर्घायु की कामना की ।

अभिनंदन पत्र वाचन श्री रामावत ने किया । इसके पूर्व सरस्वती चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए दीप दीपन किया । आभार फ़िल्म डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने माना ।