100 kg Rakhi : खजराना गणेश को 144 वर्ग फ़ीट की 100 किलो की राखी अर्पित!

15 दिन में बनाया, राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक को दिखाया गया!

440

100 kg Rakhi : खजराना गणेश को 144 वर्ग फ़ीट की 100 किलो की राखी अर्पित!

 

Indore : रक्षाबंधन के दिन खजराना गणेश को भव्य राखी अर्पित की गई। इस राखी को बनाने वाली समिति का दावा है कि यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी राखी है। कुल 144 वर्गफीट यानी 12X12 वर्ग फीट की है। रात 9.10 बजे यह राखी भगवान को समर्पित की गई। इस अवसर पर आम लोग भी बढ़ी संख्या में मंदिर पहुंचे।

राखी को लोडिंग में रखकर मंदिर तक लाया गया और वहीं कैम्पस में इसे असेम्बल किया। राखी का बेसिक स्ट्रक्चर पहले से तैयार था। राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक को दिखाया गया है। इस विशाल राखी का निर्माण इंदौर श्री गणेश भक्त समिति द्वारा किया गया है। राखी को चार स्थानीय कलाकारों ने 15 दिन में बनाया है। संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया समिति द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। समिति ने सबसे पहले 7X7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की थी। फिर हर साल इसका साइज क्रमश: एक-एक फीट बढ़ाते गए।

‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ टीम’ इसे दुनिया की सबसे बड़ी राखी को प्रमाणित करने के लिए इसके सारे पैरामीटर्स देखेगी। इस बार भी समिति अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रही है। इसके लिए ‘वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड’ को आमंत्रित किया है जिसका कन्फर्ममेशन भी आ गया है। यह विशाल राखी रक्षा बंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर में ही रखी जाएगी। भक्तगण अपनी राखी लाकर भी इस पर बांध सकते हैं। इस राखी पर कितने लोगों ने राखियां बांधी इसके लिए मंदिर परिसर में ऑन लाइन बार कोड सिस्टम रखा गया है।