प्रसिद्ध गायिका अनीता पंडित कल रतलाम में बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू 

विदेशों में 300 और देश में 2000 शो में प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध!

1405

प्रसिद्ध गायिका अनीता पंडित कल रतलाम में बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू 

रतलाम : देश,विदेशों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली तथा सोनी टीवी चैनल के एक्स फैक्टर सहित विभिन्न टीवी शो में प्रस्तुतियां देने वाली गुजरात की प्रसिद्ध गायिका अनीता पंडित कल रतलाम के सज्जनप्रभा हॉल में अपनी प्रस्तुति देंगी।अनीता पंडित रक्षाबंधन अवसर पर रतलाम में उनके मुंह बोले भाई अजीत जैन को राखी बांधने रतलाम पंहुची थी।उन्होंने अचानक रतलाम पंहुचकर अपने भाई अजीत जैन को सरप्राइज दिया।अचानक से पंहुची अनीता ने जैन परिवार की रक्षाबंधन की खुशियों को दुगुना कर दिया तथा उन्होंने अपने भाई अजीत जैन के आग्रह पर शहर के नागरिकों के लिए निशुल्क प्रस्तुति देने का भी वादा भी किया।

इसको लेकर 1 सितंबर शुक्रवार शाम 7:30 बजे शहर के सज्जन प्रभा सभागार में अपना निशुल्क कार्यक्रम सांस्कृतिक संस्था अनुनाद आयोजित करेगी। अनीता ने बताया कि कलाकार को खुद मेहनत करके अपना करियर संवारना चाहिए।वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में कई बार अच्छे कलाकारों को भी टीवी शो में वोट नहीं मिल पाते हैं यह विसंगति हैं।किंतु कलाकार को अपने प्रतिभा परिचय के लिए दूसरे माध्यमों का भी उपयोग करना चाहिए।अनीता को गजल,गीत, शास्त्रीय संगीत व गरबा गीत गाने में महारथ हासिल हैं।

IMG 20230831 WA0072

बता दें कि अनीता पंडित मूल रूप से गुजरात के नडियाद की रहने वाली है जिनका बचपन आर्थिक अभावों में गुजरा,पिता स्वर्गीय बागी भाई हरिलाल पंडित अनीता को गायन के क्षेत्र में बहुत आगे लेकर जाना चाहते थे।तथा बचपन से ही वह उसे विभिन्न स्थानों पर गायन के लिए ले जाते थेआपको बता दें कि अनीता ने बेंड पार्टी के साथ में पैदल-पैदल घूम कर काफी गाने गाए व रियाज करते करते धीरे-धीरे बिना शिक्षा के गायकी की दुनिया में पारंगत होती गई।तथा इंडियन आइडल सारेगामा, सोनी एक्स फैक्टर सहित विभिन्न सीरियलों में काम किया।अनीता अभी तक विदेश में 300 से अधिक शो तथा देश में 2000 से अधिक शो कर चुकी हैं।वर्ष 2016 में मुम्बई में सोनी एक्स फैक्टर के कार्यक्रम में अनीता की मुलाकात रतलाम के अजीत जैन से हुई तथा वहीं से दोनों के भाई-बहन का रिश्ता शुरू हुआ।इस साल रक्षाबंधन पर बहन अनीता पंडित अचानक से अजीत के घर पहुंचीं तथा भाई की कलाई पर राखी बांधी इस अवसर पर अजीत ने अनीता से शहर के नागरिकों के लिए गायन का एक शो करने का आग्रह किया।जिसे अनीता ने स्वीकार कर लिया।