Incomplete Action of Corporation : दो के हत्यारे गार्ड के मकान का सिर्फ छज्जा तोड़ा!

करणी सेना के सामने नगर निगम झुकी, परिजनों में विरोध!

532

Incomplete Action of Corporation : दो के हत्यारे गार्ड के मकान का सिर्फ छज्जा तोड़ा!

Indore : कृष्णबाग कॉलोनी में पिछले दिनों कुत्तों के विवाद में सिक्योरिटी गार्ड के गोली चलाने से हुई दो लोगों की हत्या के मामले में गुरुवार को इंदौर नगर निगम के अमले ने आरोपी के घर के आगे का अतिक्रमण हटाया। परिजनों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने आधी अधूरी कार्रवाई की। केवल आरोपी के घर का सामने का ही हिस्सा गिराया। इसे लेकर अब सेन समाज ने आंदोलन करने की बात कही।

पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या के आरोप में रामपाल सिंह राजावत ने 13 अगस्त की रात कुत्तों के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे। विमल और राहुल नाम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल रामपाल राजावत बेटा संदीप सिंह और भतीजा शुभम हवालात में है। नगर निगम की कार्यवाही में पुलिस के सहयोग नहीं करने की भी बात भी सामने आई है।

जिस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें नगर निगम के अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस मिला था। मौके पर पुलिस पहुंची थी। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी रामपाल सिंह राजावत से किसी तरह का पूर्व में विवाद नहीं था। अचानक यह घटना हुई।

आज करणी सेना भी कार्रवाई का विरोध करने पहुंची। परिजनों का कहना है कि नगर निगम ने केवल सामने का ही कुछ हिस्सा तोड़ा है। पूरी कार्रवाई नगर निगम ने नहीं की। करणी सेना पर आरोप लगाते परिजनों ने कहा कि उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया और पूरा मकान नहीं तोड़ने दिया। इसका विरोध किया जाएगा।

वही सेन समाज के पदाधिकारी नीलेश शैलू सेन ने कहा कि आज नगर निगम और प्रशासन ने केवल नाम मात्र की कार्रवाई की। मकान का सामने वाला कुछ हिस्सा ही तोड़ा गया। सिर्फ अवैध निर्माण पर रिमूवल लगाकर अपने काम को इतिश्री की, इसलिए अब पूरा सेन समाज इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा।