Good Initiative for Pensioners: बिजली कंपनी ने पेंशनरों के लिए किया नवाचार,ईमेल पर मिलेगी पेंशन स्लिप

320

Good Initiative for Pensioners: बिजली कंपनी ने पेंशनरों के लिए किया नवाचार,ईमेल पर मिलेगी पेंशन स्लिप

 

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने अधीन 14 हजार पेंशनरों के लिए नई सुविधा मुहैया कराई है। अब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से जुड़ा कोई भी पेंशनर कंपनी के पोर्टल द्वारा जनरेट अत्याधुनिक तरीके की पेंशन स्लिप अपने ई मेल पर प्राप्त सकता हैं।

संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय ने बताया कि कई बार पेशनरों को लोन, मेडिक्लेम व अन्य सुविधाओं के लिए पेंशन स्लिप की आवश्यकता होती है। इसीलिए प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में उक्त नई सुविधा प्रदान की गई है। इस स्लीप में 7वें वेतन की मूल पेंशन, महंगाई भत्ता व अन्य देय राशि का स्पष्ट उल्लेख हैं। पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने बिजली कंपनी प्रबंधन की इस नई व उपयोगी पहल का स्वागत किया है। बिजली कंपनी ने उन सभी पेंशनरों से ई मेल सीईसी सेल को उपलब्ध कराने की अपील की है, जिनके ई मेल अभी अप्राप्त हैं।

उल्लेखनीय हैं कि बिजली वितरण कंपनी ने पिछले वर्ष पेंशनरों के लिए फेस एप आधारित जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा दी थी, ताकि बुजुर्ग पेंशनर अपने घर से ही जीवित होने का प्रमाणीकरण डिजिटल प्रमाण पत्र के रूप में विधि सम्मत तरीके से कंपनी को भेज सके । इसका हजारों पेंशनरों ने घर बैठे लाभ लिया है।