अतिथि शिक्षक महापंचायत में CM शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं, अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगना किया
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अतिथि शिक्षक महापंचायत में बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगना करने का ऐलान किया।
घोषणाएं-
प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18000 किया जाएगा।
द्वितीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 14000 किया जाएगा
तृतीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का वेतन 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा।
अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों के दिया जाएगा।
शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर CM ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे और एक अधकचरी व्यवस्था हो गई थी।
मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को मिली अनेकों सौगातें। pic.twitter.com/9n5whzbM5e
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2023
शिवराज ने कहा कि गुरुजी, शिक्षाकर्मी और बाद में अतिथि शिक्षक और अगर इनकी जिंदगी देखें तो ऐसे अनिश्चितता के भवर में फंस गई थी कि करें तो क्या करें। इतने साल पढ़ाने के बाद, मैं आपके योगदान को कभी भुला नहीं सकता हूँ। जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया और मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अधिकांश अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया अपना दायित्व निभाया।
भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की बड़ी घोषणाएं।
– अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।
– अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि –
– वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
– वर्ग-2 में 7 हजार की… pic.twitter.com/AhvkiuuL8y
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2023
आप वो हैं जिन्होंने हमारी शिक्षा की गाड़ी को आगे बढ़ाया। बच्चों को आप गाँव गाँव में पढ़ाते रहे। मैं आपको इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
सीएम ने घोषणा की कि बीच में अब कोई भी गैप नहीं होगा । एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा। उस समय करें क्या? आखिर उनकी भी तो जिंदगी का सवाल है और इसलिए अनुबंध साल भर उनकी सेवाएं चलेंगी।
लेकिन इसके साथ-साथ अब इस अनिश्चिता के भंवर से निकालने की भी परमानेंट कोई योजना बनानी पड़ेगी और इसलिए हम शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षको को अब 50 % आरक्षण बढ़ाकर किया जाएगा।
क्योंकि जो पढ़ा रहे हैं, जो अनुभवी हैं, बरसों का व्यवहारिक ज्ञान जिनको है, अगर वो भर्ती होंगें तो मैं समझता हूं कि वो बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे और ये व्यवस्था अगली भर्ती से ही जैसे होती है तत्काल हम लागू करने का काम करेंगे।