Mandsaur News  -पाटीदार समाज का महा अधिवेशन संपन्न – देशभर के हजारों जुटे 

सामुहिक एकता के साथ शक्ति प्रदर्शन 

781

Mandsaur News  -पाटीदार समाज का महा अधिवेशन संपन्न – देशभर के हजारों जुटे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के ग्राम दलौदा में रविवार का दिन हलचल भरा रहा । पाटीदार समाज का महा अधिवेशन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ ।

मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात , दिल्ली हरियाणा समेत देशभर के समाजजन बड़ी संख्या में एकत्र हुए ।

 

कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय महा अधिवेशन में समाज हित मे सामुहिक प्रस्ताव पारित किये गए ।

सरदार धाम अहमदाबाद अध्यक्ष गांगजी भाई सुटारिया , राष्ट्रीय नेता रमेश भाई पटेल रूपरेलिया , गिरगो जतन राजकोट , राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार , प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कांत पटेल , पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल , सहित समाज प्रमुख ने संबोधित किया और एकजुटता के साथ सामाजिक बदलाव , बुराइयों दूर करने , अपनी सशक्त पहचान को बनाऐ रखने जैसे मुद्दों पर विचार व्यक्त किये ।

अन्य समस्याओं पर भी युवाओं , कृषकों , महिलाओं ने भी अपनी बात रखी । प्रेम विवाह मामले में माता पिता व अभिभावकों की सहमति हो , राज्यों की व केंद्र सरकार द्वारा फ़सल बीमा योजना का लाभ समय पर मिले , मादक द्रव्यों अधिनियम की धाराओं में संशोधन , अफ़ीम के डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर किये जाने , कमजोर वर्ग को सहयोग करने व मुख्य धारा से जोड़ने जैसे बिंदु उठाये गए ।

राष्ट्रीय महा पंचायत में युवा संगठन अध्यक्ष जीवन पाटीदार , केतल पाटीदार , दिनेश पाटीदार , रवि पाटीदार , पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार , महेंद्र पाटीदार , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार , नरेंद्र पाटीदार , धीरज पाटीदार , श्रीमती भारती पाटीदार ब्रह्मानंद पाटीदार सहित कई वरिष्ठ जनों ने अपने विचार व्यक्त किये

IMG 20230903 WA0096

एक सत्र में समाज के अग्रणी लोगों के साथ कृषि , उद्योग , व्यापार , सेवा क्षेत्रों , शिक्षा आदि में युवाओं के संवाद , सहयोग और जुड़ाव की बात भी हुई ।

 

इसके पूर्व लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान से याद किया ।

चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।

IMG 20230903 WA0093

मंदसौर , जावरा रतलाम , राजस्थान के प्रतापगढ़ बांसवाड़ा आदि स्थानों से पाटीदार समाज सामुहिक रूप से वाहन रैली के साथ दलौदा पहुंचे ।

स्थानीय समाजजनों ने स्वागत किया ।

IMG 20230903 WA0095

युवाओं ने किया रक्तदान

———————————

दलौदा पाटीदार महा पंचायत अवसर पर समाज के युवाओं ने लगभग 300 यूनिट रक्तदान किया ।

मंच पर युवा वर्ग के इस कार्य की सराहना की गई ।

 

पूर्व मंत्री को मंच पर बोलने से टोका

———————————————-

दलौदा के मंच पर उस समय थोड़ी अप्रिय स्थिति बन गई जब अपने संबोधन में प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने लगे , इस पर सभा में और मंच पर आपत्ति दर्ज़ हुई , कहा गया कि यह समाज का मंच है और सामाजिक आयोजन है ।

बाद में पूर्व मंत्री ने माफ़ी मांगी और अपना आशय स्पष्ट किया ।