Explanation of Malini Gaud : मालिनी गौड़ ने सफाई दी ‘बेटे को टिकट देने के लिए पैरवी नहीं की!’

वायरल मैसेज के बाद जब विरोध हुआ तो वीडियो जारी करना पड़ा!

798

Explanation of Malini Gaud : मालिनी गौड़ ने सफाई दी ‘बेटे को टिकट देने के लिए पैरवी नहीं की!’

देखिए, मालिनी गौड़ का वीडियो!

Indore : भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। चुनाव से पहले नेताओं और विधायकों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता खुलकर सामने आने लगे हैं। विरोध करने में अब तो ये लिहाज भी नहीं रहा कि कौन कितना वरिष्ठ नेता है। आज सुबह से ये ख़बर चर्चा में है कि इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-4 की विधायक मालिनी गौड़ ने अपने बेटे एकलव्य गौड़ को अपनी जगह टिकट देने के लिए पार्टी को राजी कर लिया है। उनका टिकट जल्दी घोषित होगा।

सोशल मीडिया की इस खबर का इतना असर हुआ कि शाम को मालिनी गौड़ को वीडियो जारी करके सफाई देना पड़ी। इसका कारण ये था कि विधायक पुत्र को लेकर खुला विरोध होने लगा। आज सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हुआ विधानसभा क्षेत्र-4 की विधायक मालिनी गौड़ ने बेटे एकलव्य को टिकट के लिए पार्टी संगठन से पैरवी की और उसे भारी बहुमत से जिताने का वादा किया।

इस मैसेज के बाद भाजपा विधायक मालिनी गौड़ को वीडियो जारी करके स्पष्टीकरण देना पड़ा। जारी वीडियो में मालिनी गौड़ ने सफाई दी कि उन्होंने पार्टी संगठन में किसी से भी कलव्य को टिकट दिलाने के लिए बात नहीं की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी का होता है, हम सिर्फ पार्टी के विचार पर काम करते है। टिकट के लिए हमारा कोई अधिकार नहीं होता है। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी, उसे ईमानदारी से निभाया।