अल्प वर्षा से फसलों में नुकसान को लेकर विधायक दिलीप मकवाना ने लिखा सीएम को पत्र
Ratlam : मानसून की बेरुखी से हुई अल्प वर्षा ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। रतलाम जिले में अल्प वर्षा होने से किसानों की फसलों पर संकट मंडराने लगा है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें पूरी तरह से नष्ट होने की स्थिति में है। ऐसे में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए विधायक दिलीप मकवाना ने पहल की है।
विधायक मकवाना ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों को राहत प्रदान किए जाने के संबंध में अवगत कराया है। मकवाना में पत्र में उल्लेख करते हुए बताया कि उनके द्वारा ग्राम पलदुना व ग्राम नोगांवाकला में प्रशासनिक अमले के साथ सोयाबीन की फसलों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया है।
विधायक मकवाना ने बताया कि अल्प वर्षा के कारण मुख्य रूप से सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं। किसानों द्वारा फसलों की स्थिति की बात किए जाने पर उनके द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विधायक दिलीप मकवाना-
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, धर्मेंद्र जाट, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन सारा, श्याम धाकड़, विक्की धाकड़ सहित अन्य कृषक व कृषि विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।