PM Did Not Take Any Leave : नरेंद्र मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी, RTI पर पीएमओ का जवाब!
New Delhi : नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की सत्ता संभाली, जिसके बाद से उन्होंने आजतक कोई छुट्टी नहीं ली। इस बात का खुलासा एक आरटीआई रिपोर्ट से हुआ। PMO से मिली इस जानकारी को असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर कर खुशी जताई।
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले प्रफुल्ल पी शारदा ने PMO में आरटीआई लगाकर दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पीएमओ में कितने दिन उपस्थित रहे? दूसरा सवाल था कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे।
आरटीआई के सवालों का जवाब
प्रफुल्ल पी शारदा के आरटीआई सवालों का जवाब देते हुए पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अभी तक नरेंद्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली। वहीं, दूसरे सवाल का जवाब देते हुए पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है।
#MyPmMyPride pic.twitter.com/EPpkMCnLke
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2023
असम में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पीएमओ के जवाब की कॉपी को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माई पीएम-माई प्राइड (मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान)।
20 सालों में कोई छुट्टी नहीं
एक समाजसेवी ने 2015 में भी पीएमओ से आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी थी। उस वक्त भी PMO ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2021 में बताया था कि नरेंद्र मोदी वे 24 घंटे काम करते हैं। पिछले 20 साल से लगातार काम कर रहे हैं।