Brown Sugar Smuggling : चप्पल में छिपाकर ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटी को पकड़ा!

दो अन्य स्मग्लरों के पास से स्मैक बरामद की गई! 

681

Brown Sugar Smuggling : चप्पल में छिपाकर ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटी को पकड़ा!

Indore : मां-बेटी सहित चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए कीमत की ब्राउन शुगर मिली है। अफसरों के मुताबिक आरोपी महिलाएं और युवक टिकट बनाकर कस्टमर को नशा सप्लाई करते थे।

collage 3

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से मिली जानकारी के मुताबिक एमआर-4 से ब्राउन शुगर के साथ सुनीता यादव निवासी सर्वहारा नगर और उसकी बेटी गीता मलिक निवासी स्कीम नंबर 78 को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से करीब 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। ये उन्होंने चप्पल में छुपा रखी थी। मां बेटी अलग-अलग इलाकों में व्हाट्सएप पर कस्टमर से संपर्क कर ब्राउन शुगर सप्लाई करती थी।

डेढ़ लाख की स्मैक मिली

एक अन्य कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने फिरोज निवासी गांधी ग्राम खजराना और सलमान निवासी तंजीम नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 14 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चलते-फिरते ग्राहकों को डिलीवरी करते थे। आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई।