Heartfelt Farewell on Transfer of IAS : कलेक्टर की बिदाई पर जनता ने पलक-पांवड़े बिछा दिए!

लोकप्रियता का आलम ये रहा की गुलाब के फूलों की बारिश कर दी गई!

1032

Heartfelt Farewell on Transfer of IAS : कलेक्टर की बिदाई पर जनता ने पलक-पांवड़े बिछा दिए!

 

देखिए, दिव्या मित्तल का भावुक कर देने वाला ट्वीट 

 

Mirzapur (UP) : किसी अधिकारी का सबसे बड़ा सम्मान तब होता है, जब उसकी बिदाई पर जनता अपना दिल उसके सामने बिछा देती है। कुछ ऐसा ही मिर्जापुर कलेक्टर दिव्या मित्तल के साथ हुआ। जनता ने उनको इतनी शानदार बिदाई दी कि जिसकी हर तरफ चर्चा है।

उनके विदाई कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने महिला आईएएस को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहला दिया। कलेक्टर (डीएम) की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दिव्या मित्तल के इस सम्मान का कारण उनके काम करने का तरीका और जनता से सीधे तौर पर उनका जुड़ाव है। यही कारण है कि दिव्या मित्तल इलाके में बेहद लोकप्रिय हो गई थीं।

IMG 20230904 WA0120

इस शानदार विदाई कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहा। वे मिर्ज़ापुर को कभी नहीं भूलेंगी। दिव्या मित्तल का ट्रांसफर मिर्जापुर से बस्ती जनपद हुआ है। वे संत कबीर नगर से तबादले के बाद मिर्जापुर की कलेक्टर बनी थीं। दिव्या मित्तल ने शुरू से ही जिले की समस्याओं के समाधान के लिए जनता से जुड़ने का प्रयास किया।

जनता से जुड़ने के लिए IAS दिव्या मित्तल ने मिर्जापुर के कई गांव में जन चौपाल लगाए और जनता की समस्यों का समाधान किया। जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत करना, उनकी समस्याओं का पता लगाकर उसके समाधान का निर्देश देना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा है। दिव्या मित्तल ने चुनार महोत्सव का आयोजन किया जो बेहद सफल रहा। पहली बार चुनार किले पर इस तरह का आयोजन किया गया था। जनपद के लोक गीत कहे जाने वाले ‘कजली’ के नाम पर कजली पार्क बनवाया और कजली महोत्सव का आयोजन किया।