राजस्थान में किसानों को खेत में पानी नहीं, बह कर जा रहा पाकिस्तान,इसे रोके जाने की जरूरत 

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोगामेडी में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को रवाना किया

555

राजस्थान में किसानों को खेत में पानी नहीं, बह कर जा रहा पाकिस्तान,इसे रोके जाने की जरूरत 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली।केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि गोगामेडी मंदिर के निर्माण के लिए पिछली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 100 करोड़ रु खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहाँ की जनता ने यदि राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मौक़ा दिया तों यहाँ 500 करोड़ रु के कार्य करायें जायेंगे।

गडकरी मंगलवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के प्रसिद्ध मंदिर गोगामेडी में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को रवाना करने के अवसर पर बोल रहें थे। राजस्थान का गोगामेड़ी मंदिर गोगाजी महाराज को समर्पित देश का एक अनूठा मंदिर है। यह मंदिर लगभग 950 वर्ष पुराना माना जाता है। इस मंदिर में प्याज और दाल चढ़ाने की अनूठी परंपरा है, देश में ऐसा कोई मंदिर नहीं मिलेगा जहां प्याज को दान और प्रसाद के रूप में स्वीकार किया जाता है।

 

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान में आज किसानों को खेत में पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रदेश का पानी बह कर पाकिस्तान जा रहा है।इसे रोके जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब से जो अंतर राज्यीय समझौता कराया था वह पानी भी गहलोत सरकार ले पाने में सफल नही हो पाई हैं।

गडकरी ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क चार गुना बढ़ गया है। सुंदर और चौड़ी सड़के बनी है और हवाई जहाज उस पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग, बिजली और पानी की समस्या नहीं है वहां विकास तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ की लागत से 6300 किलोमीटर का काम पूरा हुआ है।उन्होंने कहा कि 23-24 में 41 हजार करोड़ की लागत से 3 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। 440 करोड़ की लागत से 15 आरओबी का निर्माण हो रहा है। सेतु बंधन में 700 करोड़ की लागते से आरओबी बन रहे हैं। राजस्थान में सड़कों का कोई भी काम नहीं बचेगा।गडकरी ने कहा कि अब हमारा किसान केवल अन्नदाता नहीं होगा। हमारा किसाना ऊर्जादाता होगा। गन्ने के जूस और मक्के से एथॉनाल बन रहा है और पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथॉनाल बनने की शुरुआत हुई है। एथॉनाल से प्रदूषण नहीं होगा। इंडियन ऑयल ने पराली से एथॉनाल बनाने का प्लॉट शुरू किया है। किसानों के एथॉनाल पर गाड़ी चलेगी तो किसान समृद्ध होंगे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि एक तरफ़ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी कर रहे हैं और दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों को आत्महत्या पर मजबूर कर रहे हैं।यंहा अब तक चार दर्जन से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके है।गहलोत ने चुनाव में वादा किया था कि ,किसानों की संपूर्ण क़र्ज़ माफ़ कर देंगे लेकिन वे इस वायदे को पूरा नही कर पाएं ।हनुमानगढ़ ज़िले के किसान सुरजाराम ने कर्जमाफ़ी नहीं होने से आत्महत्या करली।इस सरकार ने 19 हज़ार किसानों की भूमि कुर्क की।अकाल से किसानों की फसलें चौपट हो गई ।सरकार ने न गिरदावरी करवाई और न किसानों को आर्थिक सहायता दी।प्रदेश में वर्षा न होने से अकाल है तो सरकार में लूटकाल है।

उन्होंने कहा कि हमनें सिद्धमुख नहर प्रणाली सिस्टम में किसानों की चकबन्दी,किलाबन्दी एव मुरब्बाबन्दी का काम शुरू किया,जिसे इस सरकार ने रोक दिया।हमनें पानी की चोरी रोकी।टेल तक पानी पहुँचाया।अब वापस चोरी होने लगी और 1200 रुपये घंटे में हरियाणा में पानी बेचा जा रहा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए चौथा रथ रवाना हो गया है। कर्ज के कारण जिन किसानों ने सुसाइड किया उनकी जिम्मेदारी अशोक गहलोत सरकार है। सनातन को खत्म करने के लिए बाहर से अकबर भी आया और औरंगजेब भी आया, लेकिन मिटाने वाले खुद ही मिट गए। जिन्होंने हत्या की है उन्हें सजा दिलाई जाएगी। एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में तिरंगा पूरी दुनिया में फहरा रहा है, रुस और यूक्रेन तिरंगा देखते ही बमबारी बंद कर देते हैं, और यहां तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। एक ओर हिन्दुओं के त्योहारों पर रोक लगाई जा रही है, दूसरी ओर ताजियों पर डीजे बजाया जा रहा है। ये राजस्थान है,तालिबान नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा की ये लाल डायरी की सरकार है। सरकार का हिस्सा रहे मंत्री की लाल डायरी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तुम नहीं होते तो मेरी सरकार नहीं बचती। ये वहीं लाल डायरी है। जिसमें सरकार का भ्रष्टाचार छिपा है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। महिलाओं और युवाओं पर अत्याचार इस सरकार की देन है।

—-