कलेक्टर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान जोरों पर

विभाग के 10 अधिकारियों ने शहर की120 सड़कों का किया निरीक्षण

688

कलेक्टर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान जोरों पर

Ratlam : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान संचालित किया जा रहा हैं।कार्यपालन यांत्रिक अनुराग सिंह द्वारा जिले के प्रत्येक यंत्री को इसकी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

IMG 20230908 WA0085

IMG 20230908 WA0082

IMG 20230908 WA0084

 

बताया गया हैं कि जिले की 949 किलोमीटर लंबाई की 120 सड़कों का उपयत्रियों, अनुविभागीय अधिकारियों तथा कार्यपालन यंत्रियों द्वारा प्रतिदिन सतत निरीक्षण किया जा रहा हैं।इनमें विभागीय संधारण के अंतर्गत जिले की 365 किलोमीटर लंबाई की 49 सड़के तथा ठेकेदार परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत जिले की 584 किलोमीटर लंबाई की 71 सड़के सम्मिलित है।नियुक्त जोनल एजेंसी से विभागीय संधारण की सड़कों पर रिपेयर कार्य करने के लिए प्रतिदिन कार्य आदेश जारी किए जा रहे हैं।इस अभियान से लोक निर्माण विभाग रतलाम संभाग की समस्त सड़कों पर आवश्यक सुधार एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य सुनिश्चित कर दिया गया है।विभाग के 10 अधिकारियों द्वारा 7 सितंबर तक सभी 120 सड़कों का निरीक्षण कर लिया गया है इन सड़कों की लंबाई 949 किलोमीटर हैं।