10 अधिकारी दिल्ली तलब, सीबीआई ने सम्मन भेज बुलाया; जानें क्या है माजरा!
चारा घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अफसरों को दिल्ली तलब किया। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली बुला लिया है। यह वही मामला है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी बनाए गए हैं।
यह दिल्ली सीबीआई के एसपी राजीव कुमार द्वारा जारी किए गए हैं।
समन अफसरों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार और मंगलवार को राजधानी में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। विभाग के मुख्य कार्यालय के माध्यम से यह भेजा गया है।
आपको बता दें कि घोटाले में तीन अफसरों से पूछताछ कर चुका है, जिसमें कमिश्नर का नाम भी शामिल है। अकाली दल के बादल परिवार की बहु हरसिमरत कौर बादल ने 3 अगस्त को संसद में पंजाब पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सदन को बताया था। सांसद ने सदन में कहा था ये पॉलिसी कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने। आम आदमी पार्टी के पास पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। संसद में बहस के दौरान हरसिमरत बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री से पंजाब में शराब घोटाले की जांच करने की मांग की थी।