Rain in Indore : चौथे दिन इंदौर में बारिश का सिलसिला, 24 घंटे में साढ़े 3 इंच पानी गिरा!

सर्वाधिक पौने 4 इंच से अधिक बारिश देपालपुर में दर्ज की गई!

493

Rain in Indore : चौथे दिन इंदौर में बारिश का सिलसिला, 24 घंटे में साढ़े 3 इंच पानी गिरा!

Indore : लंबे अंतराल के बाद सिलसिला बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को बी जारी है। सुबह थमी बारिश शनिवार शाम फिर अपने रंग में आ गई। पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से बारिश रुक-रुक कर जारी है। जिले में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 48 घंटे में पौने 3 इंच के लगभग औसत बारिश हो चुकी हैं। इस अवधि में सर्वाधिक पौने चार इंच से अधिक बारिश देपालपुर में दर्ज की गई है।
शहर में मानसून फिर मेहरबान हुआ। 24 घंटे में पहली बार साढ़े तीन इंच से ज्यादा पानी बरसा। लगातार चार दिन से हो रही बारिश के चलते सभी तालाब और डैम भर गए। यशवंत सागर डैम भराने से उसका एक गेट फिर खोलना पड़ा। छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब भी उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया।

शुक्रवार रात के बाद शनिवार भी सुबह से रह-रहकर पानी बरसता रहा। हालांकि, चौथे दिन दोपहर बाद बारिश थम गई है, कुछ देर धूप भी खिली, लेकिन शाम 5 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। अभी तक शहर में औसत 32 इंच बारिश दर्ज हो गई। सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच माना जाता है। इस हिसाब से 80% कोटा पूरा हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी एक-दो दिन तेज बारिश के आसार जताए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 7.31.51 PM

जिले में कहां कितनी बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 48 घंटे में इंदौर में 50.8 मिलीमीटर, महू में 47 मिलीमीटर, सांवेर में 92.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 95.3 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 57.4 मिलीमीटर तथा हातोद में 85 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस तरह जिले में इस दौरान 71.3 मिलीमीटर लगभग (पौने तीन इंच) औसत बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 805.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 844.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी।

मौसम में ठंडक आई
बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक घुल गई। शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम (25.1) रहा। जबकि, रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा (22.4) रहा। बारिश के कारण सड़कें तालाब और पोखर का रूप ले चुकी हैं। शनिवार को भी बीआरटीएस समेत रिंग रोड के कई चौराहे डूबे रहे। फ्लायओवर का काम चलने से सबसे बुरी स्थिति खजराना चौराहा की है।

कई जगह लाइनों पर पेड़ गिरे
बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर के मुताबिक तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के अलग-अलग स्थानों पर 15 पेड़ बिजली के तारों पर गिरे जिससे बिजली सप्लाय बंद हुआ। सूचना मिलने के बाद बिजली कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और उन्हें ठीक किया। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दिनों में बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही बिजली संबंधी किसी भी मदद के लिए ऊर्जस एप या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें।