कांग्रेस में शामिल होने 125 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

जिले भर से कुल 300 गाड़ियों में 1500 समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन करने का किया दावा

2100

कांग्रेस में शामिल होने 125 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के 9 दिन बाद आज रविवार,10 सितंबर को सुबह करीब 9.30 बजे पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस पार्टी से अपने नए राजनीतिक सफर का आगाज करते हुए भोपाल रवाना हुए। करीब 12 बजे पंडित शर्मा सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचेंगे। गिरजाशंकर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ उनसे जुड़े भाजपा के कुछ वर्तमान पार्षद, पार्टी पदाधिकारी,पूर्व पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों के भी कांग्रेस की सदस्यता लेने का अनुमान है। आज सुबह नर्मदापुरम में मां नर्मदाजी का पूजन करने के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ करीब 125 गाड़ियों के काफिले के साथ वे भोपाल रवाना हुए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 10 at 11.15.45 AM 1

ऐसा दावा करते हुए उन्होंने मीडिया से यह दावा भी किया है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल करीब 300 गाड़ियों में लगभग 1500 समर्थकों के साथ वे कांग्रेस में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ देने के लिए ही वे कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 से 150 गाड़ियों के काफिले के साथ श्री शर्मा भोपाल रवाना हुए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। उनके समर्थक भाजपाईयों के अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी उनके इस काफिले में शामिल हैं।

WhatsApp Image 2023 09 10 at 11.15.44 AM

शर्मा के कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ ही जिले की राजनीति में भी बदलाव देखने को मिलेगा । अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वे कांग्रेस को जिले में कितना मजबूत कर पाएंगे व जिले के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता क्या उनको स्वीकार कर पाएंगे क्योंकि उनके जिले के तीन में से किसी एक विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ज्यादा संभावना सोहागपुर व सिवनी मालवा की व्यक्त की जा रही है पर यदि नर्मदापुरम से भाजपा ने डा सीतासरन शर्मा की टिकिट काटी तो वे नर्मदापुरम से ही लड़ना सर्वाधिक पसंद करेंगे।