New Weekly Train : वेरावल-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का आज उद्घाटन!

रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन एवं नागदा स्‍टेशनों पर ठहराव होगा!

965

New Weekly Train : वेरावल-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का आज उद्घाटन!

Indore : पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए रतलाम मंडल से होकर वेरावल एवं बनारस स्टेशनों के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रेलवे ने अपनी अधिकृत विज्ञप्ति में दी। अपनी पहली यात्रा पर ये ट्रेन (संख्या 02945) वेरावल-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल सोमवार 11 सितंबर को 4:15 बजे वेरावल से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम (19.10/19.20) एवं नागदा (20.28/20.30) होते हुए अगले दिन 12 सितंबर को 14:35 बजे बनारस पहुंचेगी।

वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 4:15 बजे वेरावल से प्रस्थान कर कर रतलाम मंडल के रतलाम (19.10/19.20 सोमवार) एवं नागदा (20.28/20.30) होते हुए अगले दिन 14:35 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन वेरावल से 18 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बनारस से 7:30 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के नागदा (02.08/02.10) एवं रतलाम (02.35/02.45 गुरूवार ) होते हुए अगले दिन 18:45 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस से 13 सितंबर से नियमित सेवा के रूप में चलेगी।

इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा और नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देवली, कुंकावाव, चीतल, खिजडिया, लाठी, ढोला जंक्शन, बोटाद, धंधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी। उपर्युक्‍त ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 02945 की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू की गई है। जबकि, नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 12945 की बुकिंग 13 सितंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।