बीजेपी छोड़ फिर कांग्रेस में आएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह! जानें सोनियों गांधी से मुलाकात पर क्या बोले
पंजाब के पूर्व चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह की गिनती अब बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है। इन दिनों उनकी घर वापसी की अटकलें लगने लगी हैं। इस बात की भी चर्चा है कि उन्होंने हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी।
हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इन सभी चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ये भी कहा है कि वो कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं या नहीं। पंजाब के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की है।
आपको बता दे की कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी जिसका बाद में भाजपा में विलय हो गया। उन्होने कहा कि ये महज अफवाह है। पूर्व सीएम ने कहा कि वो भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा के लिए अपना मन बना लिया है और वो हमेशा भाजपा के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।