Weather Alert: MP में आज से भारी बारिश,बंगाल की खाड़ी की उत्तर दिशा में पनप रहा है नया चक्रवात,आने वाले दिनों में दिखेगा असर

1585

Weather Alert: MP में आज से भारी बारिश,बंगाल की खाड़ी की उत्तर दिशा में पनप रहा है नया चक्रवात,आने वाले दिनों में दिखेगा असर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से भारी बारिश की शुरुआत उत्तर पश्चिम दिशा से होगी। बादल पूरे प्रदेश में शाम तक छा जाएंगे। भोपाल और इंदौर में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। जबकि तेज बारिश टीकमगढ़, शिवपुरी,ग्वालियर, मुरैना, भिंड में हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी दिशा में भी कई जगह तेज बारिश के संकेत है।

मध्य प्रदेश में 14 से 17 सितंबर के बीच अच्छी बारिश के आसार है। खासकर नए अनुमान के अनुसार 16 और 17 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल के पास और बंगाल की खाड़ी के उत्तर में एक नए चक्रवात का सूत्रपात हुआ है जो अभी शिशु अवस्था में है। इसकी हवाओं के कारण बादल छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की ओर फैल रहे हैं। दक्षिण के राज्यों में भी बादलों की आवाजाही चल रही है। मध्यप्रदेश से बादल उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली तक फैल रहे हैं। साथ ही कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बादल पहुंच रहे हैं। दक्षिण राज्यों में बादल पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ से मिल रहे हैं। दक्षिण राज्यों में बारिश का असर अक्सर बना रहेगा।