Boat Full of Children Capsized : स्कूल के बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 18 लापता!

34 में 17 बच्चों को बचा लिया, पुलिस देर से पहुंची तो रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी

651

Boat Full of Children Capsized : स्कूल के बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 18 लापता!

Mujaffarpur (Bihar) : आज सुबह यहां एक बड़ा हादसा हुआ। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव बागमती नदी में पलट गई, जिसमें 18 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर 34 बच्चे सवार थे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र की है। हादसा बागमती नदी में हुआ है। बच्चों को लेकर ये नाव टगामा पीपल घाट से जा रही थी।

हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने में लगे हैं। उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला, अभी भी 18 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। लोगों की भारी भीड़ जुटी है। नदी में तेज बहाव है इस वजह से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 2.02.24 PM

जिले के एक अफसर ने बताया कि गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी है। बागमती नदी में यह हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चों की तलाश की जा रही है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। जिन घरों से स्कूल जाने के लिए बच्चे निकले थे उनके परिजन भागते हुए नदी के पास पहुंचे। बच्चों को नदी से निकालने के लिए गांव के कई युवकों ने छलांग लगाई। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल दिखा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आज मुजफ्फरपुर आने का कार्यक्रम है। वे यहां कैंसर हॉस्पिटल का उद्धाटन करने आ रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि नाव पलटने की सूचना देने के बाद भी स्थानीय थाने की पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सूचना देने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में काफी देर हो गई।
इस बीच गांव के ही लोगों ने खुद के प्रयास से बच्चों को निकालने का प्रयास करते रहे। गांव वालों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि अगर समय पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंचती तो ज्यादा से ज्यादा बच्चों को समय रहते पानी से निकाला जा सकता था।