Mayor in Council Decisions : डॉक्टरों और क्लीनिकों को अब ट्रेड लायसेंस शुल्क नहीं देना होगा!

शहर में विकास में नागरिकों से आइडिए लेंगे, गणेशोत्सव की झांकियों को अब 2 लाख मिलेंगे!

846

Mayor in Council Decisions : डॉक्टरों और क्लीनिकों को अब ट्रेड लायसेंस शुल्क नहीं देना होगा!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में शहर के डॉक्टरों के निजी क्लीनिक को लाइसेंस शुल्क से मुक्त रखने के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। ‘मेयर आइडिया चैलेंज’ नवाचार के तहत शहर में विकास की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यावरण, डिजिटल जेशन, उत्तरोत्तर स्वास्थ्य, राजस्व वृद्धि, सस्टेनेबल, स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जनता के माध्यम से नवीन विचार लिए जाएंगे। प्राप्त होने वाले विचारों में से चयनित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 10, 5 और ढाई हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में गणेश उत्सव के अंतर्गत अंनत चतुर्दशी पर शहर की मिलों को झांकी निर्माण के लिए अब 1 लाख के अनुदान को बढाकर 2 लाख करने की स्वीकृति दी गई। 17 मई 2007 से 1 सितम्बर 2016 तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सफाई मित्रों को नियमितीकरण योजना का लाभ दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन की और भेजने की भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। शहर में सौर ऊर्जा के लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालो को भवन अनुज्ञा व संपत्तिकर में छूट संबंधित बॉयलॉज बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजने के संबंध में भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी।

WhatsApp Image 2023 09 15 at 10.19.15 AM

विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत
बैठक में ‘मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना’ (चतुर्थ चरण) के तहत अनुशंसित कार्यों की विभिन्न 15 कार्यो के क्रियान्वयन के लिए 2741.10 लाख की अल्प निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई। झोन क्रमांक-6 वार्ड 24 सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण के लिए 2,32,84,294 स्वीकृति दी। झोन क्रमांक-7 के पीछे एलआयसी भूमि के पास प्लाट क्रमांक-सी की कम्युनिटी हॉल के लिए रिक्त भूमि पर (पार्क के आरक्षित भूमि को छोडकर) स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण कार्य के लिए 6,85,59,905, गांधी नगर मेनरोड़ के सडक का विकास कार्य के लिए 7,65,04,629 की स्वीकृति दी गई।

चौराहों के नामकरण की मंजूरी
इसके साथ ही बैठक में झोन क्रमांक-1 वार्ड क्रमांक-6 के अन्तर्गत रामचन्द्र नगर एक्सटेंशन स्थित उद्यान का नामकरण स्व महेश चन्द्र शर्मा उद्यान करने की स्वीकृति, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 73 के अन्तर्गत सैफी नगर उद्यान का नामकरण डॉ सैयदना साहब उद्यान करने की स्वीकृति दी गई। सुपर कॉरिडोर स्थित एमआर-5 चौराहे का नामकरण महाराजा दक्ष प्रजापति करने एवं सौंदर्यीकरण करने की स्वीकृति भी दी। श्री सत्य साईं विद्या विहार चौराहा पर संत शिरोमणि श्री सेवालाल महाराज की प्रतिमा स्थापित करने, मालवीय पेट्रोल पंप के पास, रेडिसन चौराहा पर महान योद्धा वीर हरिसिंह नलवा की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

आवासीय इकाईयों का आवंटन
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पलाश परिसर-2 (ओमेक्स हिल्स के पीछे), सतपुडा परिसर (बडा बांगडदा बुधानिया), गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया), नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा), लाईट हाउस प्रोजक्ट (एलएचपी) अन्तर्गत गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया), शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुरोड़िया), पलाश परिसर-01 (राऊ सिलीकॉन सिटी के पास), नीलगिरी परिसर (सनावदिया), पलाश परिसर-03 (ओमेक्स हिल्स के पास), अरावली परिसर (भूरी टेकरी) के प्रथम आओ प्रथम पाओ पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर एलआईजी एवं ईडब्ल्युएस सहित 834 से अधिक हितग्राहियो की सूची अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तावो की मंजूरी दी गई।

इस बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत, निरंजन सिंह चौहान, राकेश जैन, जीतु यादव, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।