Factionalism in Congress : कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष के समर्थन में छपे विज्ञापन में गुटबाजी!

अखबार में छपे विज्ञापन से दो विधायकों के फोटो नदारद!

728

Factionalism in Congress : कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष के समर्थन में छपे विज्ञापन में गुटबाजी!

Indore : कांग्रेस अपने आपको भाजपा से कितना भी बेहतर बताए और विधानसभा चुनाव में मुकाबले की बात करे! लेकिन, गुटबाजी से पार्टी के नेता अभी मुक्त नहीं हुए। इसका नतीजा ये हुआ कि पार्टी यहां कभी अपनी ताकत नहीं दिखा सकी। इंदौर शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए विशाल अग्निहोत्री (गोलू) के अखबारों में छपे विज्ञापन से ही गुटबाजी की कलई खुल गई। इस विज्ञापन में कांग्रेस के दो विधायकों संजय शुक्ला (क्षेत्र क्रमांक-4) और विशाल पटेल (देपालपुर) के फोटो नदारद हैं।

अखबारों में ये विज्ञापन नए कांग्रेसी नेता और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 के दावेदार राजा मांधवानी ने छपवाया है। वे कांग्रेस के एक बड़े नेता के समर्थक हैं और क्षेत्र क्रमांक-4 से कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं। उन्होंने विशाल अग्निहोत्री (गोलू) के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर ये विज्ञापन छपवाया जो राजा मांधवानी के गले की हड्डी बन गया।

जबकि, देखा जाए तो संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने विपरीत परिस्थितियों में पिछले चुनाव में भाजपा को मात दी थी। ऐसे में इन दोनों नेताओं को हाशिए पर रखना न तो पार्टी की दृष्टि से सही है और न संगठन इसे सही मानता है। इंदौर में कांग्रेस के तीन विधायक हैं, इनमें से सिर्फ जीतू पटवारी (राऊ) का विज्ञापन में फोटो दिखाई दे रहा है।

शहर में कांग्रेस के लिए सबसे मुश्किल विधानसभा क्षेत्रों में 2 और 4 को ही माना जाता है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस बरसों से कोई चुनाव जीत नहीं सकी। अभी भी ऐसे हालात नहीं है कि कांग्रेस जीत का झंडा गाड़ सके। राजा मांधवानी क्षेत्र क्रमांक-4 से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जबकि, वे ऐसे नामचीन नेता नहीं हैं कि इस क्षेत्र से भाजपा को चुनौती दे सकें। इसके बावजूद कांग्रेस में गुटबाजी में कहीं कमी दिखाई नहीं दे रही। विज्ञापन की इस घटना से पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। इस लेकर पार्टी और संगठन के नेता क्या फैसला करते हैं, ये अभी सामने आना बाकी है।