कांग्रेस के जाट नेता रामेश्वर डूडी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी,अभी भी नहीं आया है होश!

डाक्टरों ने फिजियोथेरेपी और साइकिलिंग पर एक्सरसाइज कराई

730

कांग्रेस के जाट नेता रामेश्वर डूडी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी,अभी भी नहीं आया है होश!

गोपेंद्र नाथ भट्ट की  रिपोर्ट 

नई दिल्ली ।विगत 30 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल से दिल्ली के निकट गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए राजस्थान के जाट कांग्रेस नेता और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को अभी भी होश नही आया है।चिकित्सकों की सलाह पर शुक्रवार को उन्हें 40 मिनट की फिज़ियोथेरेपी

और स्वचालित साइक़ललिंग एक्सरसाइज कराई गई।

रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज के बाद इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया था । वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि 27 अगस्‍त 2023 को सुबह नौ बजे रामेश्‍वर डूडी को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था। पहले उनको जयपुर के एक निजी अस्‍पताल में ले गए थे फिर जयुपर के सवाई मानसिंह अस्‍प्‍ताल के न्‍यूरोसर्जरी विभाग में इलाज चला और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें देखने गए । बाद में डाक्टरों की सलाह पर उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ़्ट किया गया ।