SDM Made Cock : जमीन पर कब्जे की शिकायत करने आए ग्रामीण को SDM ने मुर्गा बनाया!
Bareilly (UP) : मीरगंज तहसील के SDM उदित पवार पर शिकायत करने आए एक ग्रामीण को अपने दफ्तर में मुर्गा बनाने का आरोप लगा है। यह ग्रामीण अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत करने गया था। ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम को गुस्सा आया और उन्होंने उसे अपने सामने मुर्गा बनने का आदेश दिया। इस घटना के बाद बरेली के डीएम ने उदित पवार को हटाकर मुख्यालय अटैच कर देश दीपक सिंह को वहां पदस्थ करने के आदेश जारी किए।
ग्रामीण का आरोप है कि एसडीएम मीरगंज ने उसे मुर्गा बनाया। मेरा प्रार्थना पत्र फेंक दिया और अभद्रता भी की। उसने अपनी जमीन पर मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद एसडीएम मीरगंज के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश पनपा है। लोगों ने दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया।
इस घटना के बाद बरेली के DM ने ट्वीट कर मीरगंज के SDM को हटाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘वायरल वीडियो की जांच कराई गई। SDM मीरगंज उदित पवार की प्रथम दृष्ट्या लापरवाही पाए जाने पर उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। श्री देश दीपक सिंह को SDM मीरगंज के पद पर तैनात कर दिया गया है।’
यह है पूरा मामला
ग्रामीणों ने श्मशान भूमि से कब्जा हटाने की मांग तो नाराज एसडीएम उदित पंवार ने शुक्रवार को एक युवक को मुर्गा बना दिया। इससे आहत युवक भी अड़ गया। कहा कि जब तक सुनवाई कर समस्या निराकरण नहीं करेंगे, आपके सामने मुर्गा बने रहेंगे। दो मिनट तक वह कार्यालय में इसी अवस्था में रुका रहा। यह देख उसके साथ आए ग्रामीणों ने नारेबाजी कर SDM का विरोध किया।
ग्रामीणों का आरोप था कि शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए विरोध स्वरूप यह कदम उठाना पड़ा। देर शाम घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो एसडीएम ने सफाई दी।
उन्होंने कहा कि मैंने किसी से मुर्गा बनने को नहीं कहा। एक युवक कार्यालय में घुसते ही खुद मुर्गा बन गया। उसके साथ आए साथियों ने फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद अवैध कब्जे का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। मैंने उन लोगों को आश्वासन दिया कि तहसीलदार से जांच कराएंगे। यदि श्मशान की भूमि पर कब्जा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। विवादित स्थल पर वर्तमान में कब्रिस्तान है।