Example of Promptness : पानी में फंसी महिला की टीम भेजकर डिलेवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ!

भारी बारिश में मानवता और मुस्तैदी की अनूठी मिसाल

519

Example of Promptness : पानी में फंसी महिला की टीम भेजकर डिलेवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ!

Indore : कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के सजग व संवेदनशील मार्गदर्शन में आज एसडीईआरएफ, होमगार्ड एवं सिविल डिफेन्स ने मानवता और मुस्तेदी की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। एसडीईआरएफ, होमगार्ड एवं सिविल डिफेन्स ने ढेर सारे रेस्क्यू के बीच तहसील सांवेर में पानी से घिरे ग्राम गवला में एक गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की जान बचाई।

अमले को सूचना मिली थी कि एक गर्भवती महिला सुनीता पति कृष्णा पानी में फंसी हुई हैं। मुस्तेदी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करते हुये मोटर बोट से मेडिकल टीम को गांव भेजा गया। जहाँ डिलीवरी के बाद बालक का जन्म हुआ। जच्चा, बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे को परिवार को सुपुर्द कर मेडिकल टीम मोटर बोट से वापिस मुख्यालय रवाना हुई।