Anemic Children : जिले में हर दूसरा बच्चा एनीमिक, ‘दस्तक’ अभियान की पोल खुली!

- जिले में 1963 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए

445

Anemic Children : जिले में हर दूसरा बच्चा एनीमिक, ‘दस्तक’ अभियान की पोल खुली!

Indore : हाल ही में संपन्न ‘दस्तक अभियान’ में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। जिले में लगभग हर दूसरा बच्चा एनीमिया से पीड़ित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले में 4.2 लाख से अधिक बच्चों की जांच की, जिनमें से 1.95 लाख से अधिक बच्चे एनीमिया से पीड़ित पाए गए।

अधिकारियों के लिए चिंता की बात यह है कि गंभीर रूप से एनीमिया से पीड़ित 437 बच्चे हैं, जिन्हें इलाज और देखभाल के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया था। इसी तरह, जिले में 1963 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए, जिनमें 450 बच्चे चिकित्सकीय रूप से गंभीर पाए गए। आठ सितंबर को संपन्न हुए दस्तक अभियान के आंकड़ों से पता चलता है कि जिले के 1.95 लाख बच्चों में से 1.01 लाख बच्चे हल्के एनीमिया वाले थे, जबकि 94978 बच्चे मध्यम एनीमिया वाले पाए गए।

हालांकि, अधिकारी लक्षित बच्चों में से 92 प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग कर सके। ‘दस्तक’ अभियान ने बीमार बच्चों की पहचान करने में मदद की है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास अधिकारियों के एनीमिया और कुपोषण को खत्म करने के लिए अभियान चलाने के बड़े-बड़े दावों की पोल भी खोल दी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता के मुताबिक, हमने शहर के पांच साल से कम उम्र के 4.35 लाख से अधिक बच्चों की जांच के लिए 18 जुलाई को ‘दस्तक’ अभियान शुरू किया। 8 सितंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान, हमारी टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में 4.02 लाख से अधिक बच्चों की जांच की।

अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चे
चिकित्सीय जटिलताओं के साथ एसएएम – 250, गैर-जटिल गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) – 1963, दृष्टि दोष – 38, श्रवण दोष – 138, गंभीर एनीमिया के मामले – 437, निमोनिया – 1273, दस्त – 2235, सीबीडी- 220 बच्चों के अलावा अन्य रोगों से पीड़ित 1094 बच्चे पाए गए।