Grain Scandal : करोड़ों के ‘अनाज कांड’ मामले में BJP नेता और पुत्र पर FIR !, सिंधिया समर्थक भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज!
शाजापुर से शिवपाल सिंह की रिपोर्ट
Shajapur : सरकार ने वेयर हाउस को गेहूं और चना अच्छी तरीके से संभालने के लिए अधिग्रहित किए थे। लेकिन, गोदाम संचालक ने लापरवाही बरतते हुए सरकार के गेहूं और चने को हटाकर सीमेंट और प्याज भर दिया। लगभग 35 हजार मीट्रिक टन गेहूं ग्राम बरवाल में भागीरथ एग्रो और भदोनी के जेवीएस गोदाम को चना और गेहूं रखने के लिए वर्ष 2020-21 में अनुबंध किया था। लेकिन, गोदाम संचालकों की लापरवाही से लगभग 32 करोड़ का गेहूं और चना खराब होने पर मप्र वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन ने शाजापुर कोतवाली में भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के पुत्र धुरंधर चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। तो वहीं लालघाटी थाना भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के खिलाफ भी इसी मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 भंडारण उपार्जित गेहूं के लिए जेवीएस गोदाम और भागीरथ वेयर हाउस ग्राम बरवाल और भदोनी के संचालक को लगभग 35 हजार मीट्रिक टन उपज रखने का अनुबंध किया था। लेकिन, गोदाम में रखा सरकारी गेहूं और चना रखरखाव के अभाव में गोदाम संचालक की लापरवाही के चलते खराब हो गया। इसको लेकर शाजापुर जिला शाखा प्रबंधक सुमित शर्मा ने कोतवाली में रामेश्वर चौधरी के पुत्र धुरंधर चौधरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कराई।
पुलिस FIR के अनुसार समुचित रखरखाव न होने और खराब गुणवत्ता के गेहूं, चने मिलने से वेयर हाउस वाले गेहूं चना को जल्दी उठाकर नहीं ले जा सके और जान बूझकर भंडारित शासकीय स्कंद की गुणवत्ता खराब कर दी गई।
भागीरथ एग्रो के संचालक धुरंधर चौधरी द्वारा शासन की कुल राशि 11 करोड़ से अधिक अपराधिक न्यास भंग किया है। शाखा प्रबंधक अविनाश व्यास और स्टाफ द्वारा शासन के निर्देश के अनुसार समय-समय पर निरीक्षण किए जाने हेतु गोदाम संचालक धुरंधर चौधरी से संपर्क किया। लेकिन वे गोडाउन में किसी को भी अंदर नहीं जाने देते थे और अभद्रता और दुर्व्यवहार करते रहे।
इस गोदाम की जांच के लिए मुख्यालय भोपाल से महाप्रबंधक जीएम मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक डीके हवलदार सहित अन्य अधिकारियों की एक टीम 21 फरवरी 2023 को गोदाम की जांच के लिए गोदाम पर पहुंची। तो गोदाम संचालक ने गोदाम खोलने से मना कर दिया। लेकिन गोदाम में लगे निगम के शासकीय तालों को काटकर जब गोडाउन में देखा, तो वहां से गेहूं और चना की जगह सीमेंट और प्याज भंडारित पाया गया।
जबकि, उक्त गोदाम खाद्यान्न के लिए लाइसेंस दिया गया था। जबकि इसमें सीमेंट और प्याज पाया गया। इस मामले में शाजापुर पुलिस ने भादवि की धारा 405, 409, 353 एवं 23 मप्र एग्रीकल्चर वेयर हाउसिंग एक्ट 1947 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं लालघाटी थाने में रामेश्वर चौधरी के खिलाफ मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा दिए गए पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
*कलेक्टर के निर्देश पर मामला दर्ज*
शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल को जब वेयर हाउस कार्पोरेशन ने इस बात की जानकारी दी कि रामेश्वर चौधरी और उनके पुत्र धुरंधर चौधरी के वेयर हाउस में लगभग 35 हजार टन गेहूं, चना 2020-21 में वेयर हाउस अनुबंध के तौर पर रखा गया, जो रखरखाव के अभाव में खराब हो चुका हैं। लगभग 32 करोड़ सरकारी उपज में लापरवाही बरतने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर शाजापुर कलेक्टर ने एडीएम से जांच कराकर मामले में तत्काल FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए।
*कौन है चौधरी ब्रदर्स*
बीएसपी से चुनाव लड़कर जमानत जब्त करा चुके रामेश्वर चौधरी पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए। ये भाजपा जिला कार्यकारिणी के कार्यसमिति सदस्य और किसान मोर्चा प्रदेश के भी कार्यकारी सदस्य हैं। कांग्रेस कार्यालय की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में उनका अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी।
शाजापुर में उन्होंने जिस भवन में चौधरी हॉस्पिटल शुरू किया था, उस भवन की नगर पालिका से अनुमति न मिलने पर नगर पालिका ने भी इनके खिलाफ बकाया जमा कराने का नोटिस निकाला था, और यह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था। अब रामेश्वर चौधरी ‘अनाज कांड’ करने के मामले में एक बार फिर चर्चा में हैं।
*शहर के दो थानों में पिता-पुत्र के खिलाफ मामले*
शाजापुर का यह पहला मामला होगा जब एक ही दिन और एक ही मामले में शहर के दो अलग-अलग थानों पर पिता-पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। सिंधिया समर्थक भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के नाम से वेयर हाउस लालघाटी थाना अंतर्गत आता है, तो पुत्र धुरंधर चौधरी के खिलाफ कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया हैं। दोनों पिता-पुत्र पर वेयर हाउस में रखे सरकारी गेहूं और चना खराब करने का आरोप है। इस मामले में मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा FIR दर्ज करवाई गई हैं।
*इनका कहना हैं*
वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा धुरंधर चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं। गोदाम रखे सरकारी गेहूं और चने खराब हुए जिनकी कीमत 11 करोड़ रूपए से अधिक हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।
– ब्रजेश मिश्रा (कोतवाली : थाना प्रभारी, शाजापुर)
रामेश्वर चौधरी के खिलाफ ₹ 3 करोड़ से अधिक राशि के मामले में FIR दर्ज की गई हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
– संजय वर्मा (टीआई : लालघाटी थाना, शाजापुर)