Mandsaur News – प्राथमिक शाला के बच्चों से टॉयलेट साफ़ कराने गोबर गन्दगी उठाने के मामले में महिला शिक्षक निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश

524
DM in Action

Mandsaur News – प्राथमिक शाला के बच्चों से टॉयलेट साफ़ कराने गोबर गन्दगी उठाने के मामले में महिला शिक्षक निलंबित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिर्पोट 

मंदसौर । जिला मुख्यालय के समीप ग्राम भालोट के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से टॉयलेट साफ़ कराने और गोबर गंदगी हटवाने के मामले में ग्राम सरपंच की शिकायत एवं वीडियो प्रस्तुत होने के बाद शिक्षा विभाग की जांच में मामला सही पाये जाने पर शुक्रवार शाम मंदसौर जिले के शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रमुख शिक्षिका श्रीमती वंदना परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में गुरुवार को एक समाचार पत्र में इस बारे में खबर भी प्रकाशित हुई थी ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री दास द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधान जनक नहीं है । और प्राप्त शिकायत मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरित है । अतः निलंबित करते हुए विकास खंड कार्यालय मंदसौर उपस्थिति के निर्देश दिये गए ।

आदेश की प्रति श्री दिलीप कुमार यादव कलेक्टर मंदसौर , श्री कुमार सत्यम सी ई ओ जिला पंचायत एवं संकुल प्राचार्य हायरसेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 को अग्रेषित की है ।