Lokayukt Trap: तहसीलदार का रीडर 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भोपाल : मध्यप्रदेश में नीमच जिले की मनासा तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार के रीडर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह रीडर एक वकील से मकान का कब्जा दिलाने के अलग-अलग मामलों में 12000 रुपए की रिश्वत ले रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रीडर ने पहले 18 हजार रुपए मांगे थे। बाद में 15 हजार रुपए में बात तय हुईं। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत को कंफर्म करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ा।
बताया गया है कि मनासा तहसील कार्यालय में इंदौर के रहने वाले बलराम बैरागी से मकान का कब्जा दिलाने तथा पंचनामा बनाने सहित तीन अलग-अलग मामलों में रीडर विवेक चौहान ने 18000 रुपए मांगे थे। जिसके बाद 15000 रुपए का लेन-देन तय हुआ। बलराम बैरागी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की। शिकायत की पुष्टी होने के बाद उज्जैन लोकायुक्त ने 12 सदस्यों की एक टीम बनाई और योजना अनुसार रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।