3 Idol Smugglers Caught : इंदौर के 3 मूर्ति तस्कर छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर पकड़ाए!

तस्करों के कब्जे से ढाई करोड़ की मूर्तियां बरामद!

1957

3 Idol Smugglers Caught : इंदौर के 3 मूर्ति तस्कर छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर पकड़ाए!

रायपुर से किशोर कर की रिपोर्ट

Raipur : छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने करोड़ों की मूर्ति तस्करी करने वाले इंदौर के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 2 करोड़ 50 लाख रुपए की मूर्तियां बरामद की गई है। मूर्ति तस्कर उड़ीसा के अनगुल जिले से मूर्ति की चोरी कर तस्करी करते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर ले जा रहे थे।

WhatsApp Image 2023 09 23 at 6.00.39 PM

इस दौरान नेशनल हाईवे-53 में छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा पर वाहन जांच के दौरान छत्तीसगढ़ की सिंघोड़ा थाना पुलिस ने वाहन सहित मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बरामद मूर्तियां बौद्ध धर्म के अवलोकेतिश्वर पद्मपाणि की बताई गई है। मूर्तियों के 10वीं 11वीं शताब्दी के होने का अनुमान पुरातत्व विभाग द्वारा लगाया गया है।

पुलिस गिरफ्त में आए मूर्ति तस्करों में इंदौर के बलराम यादव, सुरेन्द्र पाल और सुधीर अहीर शामिल हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के सिंघोड़ा थाना में अपराध दर्ज किया गया है। मूर्ति तस्करी के इस प्रकरण में हासिम ख़ान नामक एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।