Mandsaur News -सेवा और समर्पण जीवन को विशेष बनाता है – श्री सिसोदिया

किरण श्रीवास्तव सेवानिवृत्त समारोह में शिवना गीत और शिल्पकला में गणेश का हुआ विमोचन

417

Mandsaur News -सेवा और समर्पण जीवन को विशेष बनाता है – श्री सिसोदिया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । सार्वजनिक और सामाजिक क्षेत्र में ही नहीं सेवा और समर्पण का भाव शासकीय कार्यकाल को भी अविस्मरणीय ओर प्रेरणादायी बना सकता है , यह उत्कृष्ट उदाहरण है श्रीमती किरण श्रीवास्तव का, यह कहा अपने सम्बोधन में मंदसौर क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने ।

आप राजेंद्र रिसोर्ट सभागृह में आयोजित महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती किरण श्रीवास्तव की 36 सालों के सेवानिवृत्त समारोह के मुख्यअतिथि थे ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.09 PM 1

इस अवसर पर विधायक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने श्रीमती श्रीवास्तव को अभिनंदन पत्र भेंट किया और कवि , लेखक साहित्यकार , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जनपद मंदसौर के विकास विस्तार अधिकारी श्री लालबहादुर श्रीवास्तव द्वारा रचित शिवना गीत एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव पर शिल्पकला में श्रीगणेश रेखांकित चित्रों की पुस्तिका का विमोचन किया गया ।

विधायक श्री सिसोदिया ने कहा महिला बाल विकास विभाग जैसे संवेदनशील दायित्व जिसमें महिलाओं के साथ बच्चों के स्वास्थ्य , नैतिक उत्थान , सामाजिक सरोकार , परिवार सामंजस्य जैसे कार्य कुशलता से 36 सालों तक निर्वहन किये । यह उत्कृष्टता के साथ प्रेरित करने वाले हैं

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.09 PM

श्री सिसोदिया ने कवि लेखक श्री लालबहादुर श्रीवास्तव द्वारा रचित शिवना गीत और गणपति उत्सव साथ आज़ादी से जोड़कर 75 चित्रों वाली श्रीगणेश रेखांकन पुस्तिका की सराहना की । इसके पहले भी आपने झील महोत्सव पर्यटन गीत , म्हारा मंदसौर में थांको अभिनंदन है ,जय जय मध्यप्रदेश , गौरव गीत आदि की रचनाएं की हैं जो देश -प्रदेश और विदेश में गुंज रहे हैं ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.07 PM 1

 

विमोचन एवं सेवा निवृत्त समारोह में शिक्षाविद रमेशचंद्र चंद्रे , साहित्यकार भगवती प्रसाद गेहलोत , समाज कल्याण अधिकारी डॉ जयकुमार जैन , इंटक जिला उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी , जनपरिषद जिला संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल , जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा , अभियंता सुनील व्यास , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय शंकर मिश्र , महिला बाल विकास अधिकारी पी सी चौहान , गोपाल पाटीदार ,दिलीप सोमानी , प्रियंका पंकज कानूनगो , इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता , प्रिंसिपल महेश त्रिवेदी , राजेश दुबे , राजेंद्र श्रीवास्तव , अब्दुल वाहिद रईस , गायत्री प्रसाद शर्मा , कविता परिहार , सुरेश पंड्या , अशोक त्रिपाठी ,राजेश पाठक आनंद श्रीवास्तव , बी एस जादोन सीमा दीवर ,नरेंद्र त्रिवेदी आशीष मराठा ,राजेश मेढतवाल ,महेंद्र भटनागर डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा विकास भंडारी माधव श्रीवास्तव सहित ग्वालियर इंदौर , रतलाम नीमच आदि स्थानों के गणमान्य जन उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.08 PM

रचनात्मक कार्यों में संलग्न कवि श्री लालबहादुर श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मंदसौर की जीवन दायिनी नदी शिवना पर गीत लिखा और देश की आज़ादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाया इसके कला भाव को प्रकट करते हुए विविधता के साथ 75 रेखा चित्र बनाये इन सबको एक पुस्तिका आकार में प्रकाशित कर गणेश उत्सव पर विमोचित कराया है ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.06 PMWhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.07 PM

वस्तुतः श्रीगणेश कला , साहित्य और संगीत की त्रिवेणी हैं । यह पुस्तिका श्रीगणेश को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है ।

WhatsApp Image 2023 09 27 at 3.40.07 PM 2

समारोह में स्वागत संबोधन श्रीमती रूबी माधव श्रीवास्तव ने दिया ।