Arrangement Instructions on Tableau Route : आज रात गणेश विसर्जन की झांकियां निकलेगी, व्यवस्था दुरुस्त की गई!

महापौर, कलेक्टर और निगम आयुक्त ने व्यवस्था के निर्देश दिए!

422

Arrangement Instructions on Tableau Route : आज रात गणेश विसर्जन की झांकियां निकलेगी, व्यवस्था दुरुस्त की गई!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा टी, आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्यों द्वारा अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के मार्ग का निरीक्षण किया।

महापौर, कलेक्टर, आयुक्त, महापौर परिषद सदस्य द्वारा भंडारी ब्रिज चौराहे से श्रम शिविर, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, नोवेल्टी मार्केट, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, अग्रवाल स्टोर्स, मृगनयनी चौराहा, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा रोड, फ्रूट मार्केट, जवाहर मार्ग, गुरूद्वारा चौराहा, बम्बई बाजार, नरसिंह बाजार चौराहा, कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, एमजी रोड खजूरी बाजार रोड, राजबाडा होते हुए, नगर निगम तक झांकी मार्ग तक का निरीक्षण किया।

महापौर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार परम्परागत तरीके से इंदौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर मिलों के साथ ही विभिन्न झांकियां निकाली जाती है। झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, ड्रेनेज सफाई कार्य, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालयों की सफाई, आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने झांकी मार्ग में ऐसे खतरनाक व जर्जर मकान को हटाने की कार्यवाही के साथ ही झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों के संबंध में बैनर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही अनंत चतुर्दशी के लिए एक विशेष इमरजेंसी गैंग कायम कर ड्यूटी लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इमरजेंसी गैंग द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ झांकी मार्ग पर होने वाली गंदगी को साफ करती रहे। साथ ही आयुक्त द्वारा झांकी मार्ग से अस्थाई शेड, ठेले, बोर्ड, गुमटियां, रोड क्रॉस बैनर व अन्य बाधाऐं आदि को भी हटाने के निर्देश दिए गए।