Suspend: कलेक्टर ने सुपरवाईजर और ANM को किया निलंबित, कई कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

ग्राम और वार्ड में कार्य नहीं करने वाली निष्क्रिय आशा कार्यकर्ताओ को हटा कर नवीन आशाओं का चयन करे - कलेक्टर श्री गुप्ता

359
Tehsildar Suspended

Suspend: कलेक्टर ने सुपरवाईजर और ANM को किया निलंबित, कई कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

देवास: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने अनमोल र्पाटल समीक्षा में लापरवाही पर करनावद सुपरवाईजर शाजिद खान, एएनएम चिंतामणी आर्य, अमलाताज सुपरवाईजर सुमेरसिंह सौलंकी, एएनएम रीना चंदेल, जवासिया एएनएम तारा आर्य को दो माह सैलरी काटने संबंधी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बीएमओ बरोठा डॉ. मेघा पटेल की एक माह की सेलरी काटने शोकाज नोटिस जारी करने एवं विजयागंज मण्डी सुपरवाईजर बहादुरसिंह राठौर बिना अवकाश व सूचना समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने व फील्ड मॉनिटरिंग नही करने, कार्य में लापरवाही पर निलंबित करने के आदेश दिये। उपस्वास्थ्य केन्द्र बालोन की एएनएम नर्मदी कुसवंशी को स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन और पदेन कार्य दायित्य में लापरवाही पर निलंबित करने के निर्देश दिये।

 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विष्णुलता उईके, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, बीपीएम, बीईई लेखापाल, सुपरवाईजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिले में 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस, 30 सितम्बर को हैल्थएण्ड वैलनेस सेन्टर पर आयुष्मान मेलो का आयोजन करें। 01 अक्टुबर को स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता दिवस मनाये और 02 अक्टुबर को ग्राम सभा आयोजित करें।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की। अनमोल एप में एएनसी का प्रथम तिमाही में शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में सम्पूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो एवं नॉर्मल डिलीवरी का उचित प्रबंधन एवं बीएमओ चिकित्सक द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान करने के साथ डिलेवरी आउटकम कि शतप्रतिशत एन्ट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिये। शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की शत-प्रतिशत इंट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दियें।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने अनमोल र्पाटल समीक्षा में लापरवाही पर करनावद सुपरवाईजर शाजिद खान, एएनएम चिंतामणी आर्य, अमलाताज सुपरवाईजर सुमेरसिंह सौलंकी, एएनएम रीना चंदेल, जवासिया एएनएम तारा आर्य को दो माह सैलरी काटने संबंधी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बीएमओ बरोठा डॉ. मेघा पटेल की एक माह की सेलरी काटने शोकाज नोटिस जारी करने एवं विजयागंज मण्डी सुपरवाईजर बहादुरसिंह राठौर बिना अवकाश व सूचना समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने व फील्ड मॉनिटरिंग नही करने, कार्य में लापरवाही पर निलंबित करने के आदेश दिये। उपस्वास्थ्य केन्द्र बालोन की एएनएम नर्मदी कुसवंशी को स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन और पदेन कार्य दायित्य में लापरवाही पर निलंबित करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने हाई रिस्क चिंहाकन और प्रबंधन की समीक्षा की। सीएचओ द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं करने पर बिजेपुर सीएचओ दीपक चौहान, बेहरावद सीएचओ बाली वास्कले, गर्दी सीएचओ श्रुति जैन, पीपल्दा सीएचओ अंजु प्रजापति, धाराजी सीएचओ अरूण चौहान, बालोन सीएचओ आरती पवार का एक माह का वेतन काटने संबंधी शोकाज नोटिस जारी करने और बीएमओ टोंकखुर्द और सोनकच्छ को शोकाज नोटिस जारी करने करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने मिशन इन्द्रधनुष और टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। लक्ष्य अनुसार सर्वे कार्य कर और उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये अभियान और नियमित टीकाकरण की सुपरवाईजरो द्वारा एसएसएप में सर्पोटिंग सुपरविजन नहीं करने पर सुपरवाईजर विष्णु चौधरी, कुमेरसिंह सौलंकी, किशोर मण्लाई, सुरेन्द्र मिश्रा, शोभा कुकडे, अल्का यादव को और सम्बंधित सेक्टर चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टेलीमेडीसीन कार्य की समीक्षा के दौरान नियमित सेवा नही देने पर डॉ मृणाली यादव, डॉ संजीव गर्ग, डॉ कमल किशोर और डॉ अंकिता झाला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने एचआरपी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य प्रबंधन, एनसीडी प्रोग्राम के तहत शत-प्रतिशत एंट्री, टीकाकरण कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे काशत-प्रतिशत टीकाकरण करने गर्भवती महिलाओं की जांच, कुपोषित बच्चो का चिंहाकन और एनआरसी में भर्ती कर उपचार करने, टीबी कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्था मे आने वाले मरीजों की स्पूटम जांच करवाने, टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सर्वे कार्य पूर्ण करने और निक्षय मित्र बनाने और मौसमी बिमारियों की रोकथाम मलेरिया डेंगू जैसी बिमारियो के बचाव और जागरूकता के लिए निरन्तर गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी, अंधत्व कार्यक्रम, आशा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, एनआरसी, एसएनसीयू सेवाए, आईडीएसपी, ई-संजीवनी, परिवार कल्याण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धी के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये।