Eat Right Challenge : ‘ईट राइट चैलेंज’ की अंतिम तारीख बढ़ने से नई मुश्किलें!

इस बार भोग पैलेस के लिए शहर के पितृ पर्वत और इस्कान मंदिर को चुना गया!

272

Eat Right Challenge : ‘ईट राइट चैलेंज’ की अंतिम तारीख बढ़ने से नई मुश्किलें!

Indore : ईट राइट प्रतियोगिता में नंबर एक पर आने के लिए शहर ने लगभग तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन प्रतियोगिता की तारीख बढ़ने के कारण एक बार फिर मुसीबत बढ़ गई। प्रतियोगिता में इस बार भोग पैलेस के लिए शहर के पितृ पर्वत और इस्कान मंदिर को चुना गया है। जिसका आडिट भी पूरा हो गया है, एक-दो दिन में इसके सर्टिफिकेट भी जारी हो जाएंगे।

इसके अलावा खजराना को भी इसमें शामिल किया गया है, क्योंकि इसका सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया है। वहीं नए लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है। विभाग ने इस बार 7405 नए लाइसेंस बनाए है। लेकिन, अब प्रतियोगिता की अंतिम दिनांक 30 सितंबर से बढ़कर 31 दिसंबर पहुंच गई। इस कारण अब इन लाइसेंस की एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना पड़ेगा।

खाद्य विभाग ने कैम्पस केटेगरी में इस बार सीएलएच अपोलो अस्पताल, कोकिलाबेन अस्पताल, एमवाय अस्पताल, सेंट्रल जेल, जिला जेल सहित दो स्कूलों को शामिल किया है। वहीं स्ट्रीट फूड केटेगरी में इस बार कोई जोखिम न लेते हुए छप्पन दुकान और सराफा को शामिल किया गया था। इनके सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गए थे, जिसके कारण इन्हें शामिल किया जा सका है। वहीं स्टेशन केटेगरी में इस बार इंदौर रेलवे स्टेशन और महू रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।

IMG 20230928 WA0121

लगभग सभी तैयारी करने के बाद तारीख आगे बढ़ने से अब अधिकारियों की चिंता बढ़ गई। जिला खाद्य अधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि हमने ‘ईट राइट चैलेंज’ प्रतियोगिता में नंबर वन पर आने की लगभग सभी तैयारी कर ली थी। लेकिन, अब अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि इंदौर को इस बार हम नंबर वन पर स्थान पर लेकर आए।