New List of BSP : BSP की दूसरी लिस्ट में 9 नाम, रामबाई परिहार का नाम नहीं! 

जानिए, किसे कहां से टिकट मिला!

597

New List of BSP : BSP की दूसरी लिस्ट में 9 नाम, रामबाई परिहार का नाम नहीं! 

Bhopal : विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। बीएसपी ने अपने उम्मीदवारों की ये दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने 7 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इनमें अधिकतर सीटें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी हुई थीं। खास बात ये है कि पहली लिस्ट की तरह ही दूसरी लिस्ट में भी बीएसपी ने जातिगत समीकरण पर फोकस रखा है।

बसपा ने दूसरी लिस्ट में जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें बुंदेलखंड की दो सीटें, चंबल की एक सीट, मध्य भारत की दो सीटें, मालवा-निमाड़ की दो सीटें और विंध्य और महाकौशल की एक-एक सीट पर शामिल है। पिछले महीने ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

बीएसपी की पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति समुदाय के लिये आरक्षित एक सीट समेत सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए। अगस्त में मायावती के नेतृत्व वाली बसपा 230 सदस्यीय विधानसभा वाले भाजपा शासित राज्य में चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई थी। हालांकि, राज्य में चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।

बीएसपी की पहली लिस्ट के अनुसार, बसपा ने मुरैना जिले के दिमनी से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर जिले के रामनगर से रामराजा पाठक, सतना जिले के रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा जिले के सिरमौर से विशु देव पांडे और सेमारी से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा के सातवें उम्मीदवार देवराज अहिरवार हैं, जो सतना जिले की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट रायगांव से चुनाव लड़ेंगे।

रामबाई परिहार का नाम गायब

विधानसभा में दमोह जिले के पथरिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र मौजूदा बसपा विधायक रामबाई परिहार का नाम ना तो पहली लिस्ट में था और ना ही दूसरी सूची में है। पहली सूची में परिहार का नाम बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर बसपा सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अभी तक पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात नहीं की है।