Note Withdrawal Time Will Increase : 2000 के नोट की वापसी का समय बढ़ेगा?

जानिए कब तक वापस किए जा सकेंगे ऐसे नोट!

640

Note Withdrawal Time Will Increase : 2000 के नोट की वापसी का समय बढ़ेगा?

 

New Delhi : अपनी स्वच्छ नोट पॉलिसी के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने इसी साल 19 मई को 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए थे। RBI ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वापस दिए जा सकते हैं। कल 30 सितंबर है और माना जा रहा है कि आरबीआई 2000 रुपये के नोट वापस करने की तारीख को आगे बढ़ा सकता है।

आरबीआई के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, आरबीआई 2000 रुपये के नोट वापस करने के लिए एक महीने का समय बढ़ा सकती है। यानी तब अक्टूबर के अंत तक का समय बैंकों को नोट वापसी के लिए मिलेगा।

इस सूत्र ने बताया कि आरबीआई 2000 रुपए के नोटों को जमा करने और बदलने की तारीख कम से कम एक महीने के लिए बढ़ाएगा। क्योंकि, इसमें अनिवासी भारतीयों के साथ विदेशों में रहने वाले लोगों का ध्यान में रखना होगा।

 

93% दो हजार के नोट वापस आ गए

आरबीआई के अनुसार 1 सितंबर तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2 हजार रुपए के नोट, या प्रचलन में मौजूद इन नोटों का 93% बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि कुछ ही नोट बचे हैं, तो बदले नहीं गए हैं। इसलिए आरबीआई 30 सितंबर की तारीख 1 माह बढ़ा सकता है। लेकिन, अभी इस बारे में अधिकारिक घोषणा होने बाकी है।