CM Shivraj Big Decision
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नए वेरिएंट को देखते हुए अभी स्कूल 50% क्षमता पर ही खुलेंगे। ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प दिया जाएगा।
सीएम शिवराज आज अपने निवास पर नए वेरिएंट की चर्चा को देखते हुए Alert मूड में आ गए हैं और उन्होंने आज एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव और डीजीपी सहित सभी संबंधित महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी से आग्रह किया कि वे आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि दिसंबर में सेकंड डोज शत प्रतिशत हो जाएगा। इसलिए किसी भी स्तर पर सावधानी न हटे। उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें भी शीघ्र आयोजित की जाएगी।
शिवराज ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आए हैं उनका टेस्ट करवाने के साथ ही आवश्यक हुआ तो उन्हें Isolation में रखा जाएगा।
Also Read: Botswana Variants : नए खतरे से दुनियाभर में दहशत, WHO ने बैठक बुलाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं होगी लेकिन संक्रमण रोकने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसंबर को वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करेंगे।