Shootings In Rotterdam: के रॉटरडैम में हुई गोलीबारी में 3 की मौत; घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

461

Shootings In Rotterdam : नीदरलैंड के रॉटरडैम में अस्पताल और घर पर गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

डच बंदरगाह शहर रॉटरडैम में अंधाधुन फायरिंग में तीन लोगों की जान ले ली. फायरिंग एक अस्पताल में हुई जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

रॉटरडैम : नीदरलैंड (Netherland) के रॉटरडैम यूनिवर्सिटी (Rotterdam University) में हुई गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारी ने यूनिवर्सिटी की क्लास और पास के घरों में गोलीबारी कर दी. इस घटना में कई लोगों की गोलियां लगी हैं, जिनमें से कुछ की मौत हो गई है. बता दें कि रॉटरडैम, नीदरलैंड के साउथ हॉलैंड (Holand) प्रांत का महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है

कार्यवाहक न्याय और सुरक्षा मंत्री दिलन येसिलगोज़ (Dilan Yesilgoz) ने समाचार पत्र डी टेलीग्राफ (De Telegraph) के हवाले से कहा है कि यह एक बहुत ही काला दिन है.

जानें क्या है मामला ?

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने रॉटरडैम मेडिकल सेंटर और पास के एक घर पर गोलियां चलाई. जिससे कई लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों जगहों पर कितने लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद एक 32 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

संदिग्ध ने ‘कॉम्बैट स्टाइल’ के कपड़े पहने हुए थे. वह देखने में लंबा था और उसके पास एक बैकपैक था. एक मेडिकल छात्र ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पहले चौथी मंजिल पर गोलीबारी हुई और चार या पांच गोलियां चलाई गईं. फिर ऐजुकेशन सेंटर में एक मोलोटोव कॉकटेल फेंका गया.

पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि हमले में एक अन्य शूटर भी शामिल था. अभी तक दूसरे शूटर की कोई जानकारी नहीं मिली  है. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देने के लिए कुछ समय मांगा है. इसके बाद पुलिस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की अधिक जानकारी साझा की जाएगी.

बता दें कि पुलिस ने अभी तक मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. हालांकि, पुलिस ने यह जरूर बताया है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनको पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.