बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए,36 % अत्यंत पिछड़ा, 27 % पिछड़ा वर्ग, जानिए अन्य जातियों का प्रतिशत 

492

बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए,36 % अत्यंत पिछड़ा, 27 % पिछड़ा वर्ग, जानिए अन्य जातियों का प्रतिशत 

 

 

पटना: बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें 36 % अत्यंत पिछड़ा, 27 % पिछड़ा वर्ग, 19 % से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 % अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है.

बिहार में जातीय जनगणना का काम नीतीश सरकार पूरा कर चुकी है. सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी कर दी है. बिहार सरकार की तरफ से बिहार जाति आधारित जनगणना में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. अधिकारियों के मुताबिक जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है.

सवर्णों की तादाद 15 % से ज्यादा

बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 %, भूमिहार की आबादी 2.86 %, ब्रहाणों की आबादी 3.66 %, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 %, मुसहर की आबादी 3 %, यादवों की आबादी 14 % और राजपूत की आबादी 3.45 % है।

 

जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदू 81.99 %, मुस्लिम 17.70 %, ईसाई 0.05 %, सिख 0.011 %, बौद्ध 0.0851 %, जैन 0.0096 %, और अन्य धर्म 0.1274 प% हैं. इसके अलावा 0.0016 % लोगों का कोई धर्म नहीं हैं.