PM मोदी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ के साथ ही MP की सियासत को भी साध गए

राजस्थान के नेताओं को दिए स्पष्ट संकेत

455

PM मोदी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ के साथ ही MP की सियासत को भी साध गए

 गोपेंद्र नाथ भट्ट की त्वरित टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले एक वर्ष में अपनी दसवीं राजस्थान यात्रा में गांधी जयंती पर दक्षिणी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ इलाके के उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के सात जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलुंबर,प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के साथ ही निकटवर्ती भीलवाड़ा जिला और राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश की सियासत को भी साध गए हैं।

दक्षिणी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मशहूर सांवरिया जी सेठ तीर्थ में आयोजित विशाल आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कई सन्देश दे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह कह कर कि “राजस्थान में भाजपा का चेहरा और निशान कमल है और हम चुनाव जीतकर राजस्थान का भाग्य बदलेंगे।” प्रदेश के नेताओं को स्पष्ट सन्देश दे दिया कि किसी नेता को चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा नही बनाया जायेगा। मोदी ने सभा मंच से अपने संबोधन में किसी भी नेता का नाम नहीं लिया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से यह संदेश देने का काम किया कि इस बार राजस्थान में किसी नेता विशेष को चुनावी चेहरा नहीं बनाया जाएगा। चित्तौड़गढ़ के साँवरिया जी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उन्होंने मंच पर अपने बराबर की सीट तो दी लेकिन उन्हें इस बार भी बोलने का मौका नहीं दिया गया । मंच पर प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ और राजसमंद की सांसद और प्रदेश भाजपा की महामंत्री दिया कुमारी और अन्य नेता भी मौजूद रहें।

PM मोदी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ के साथ ही MP की सियासत को भी साध गए

पिछले एक हफ्ते में प्रधान मंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले मोदी 25 सितंबर को जयपुर आए थे। उन्होंने प्रदेश के चारों कोनों से भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्राओं का औपचारिक समापन करते हुए परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था और बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं जनता को बूथ-बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया था। सांवरिया सेठ जी की यात्रा से पहले मोदी ने अपने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के चौतरफा विकास के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली से उदयपुर पहुंचे। यहां से उन्होंने सांवलियाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और इसके बाद वे रोड शो कर सभा स्थल तक पहुंचें तथा मेला ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।सांवलियाजी सेठ मंदिर की दूर दूर तक बड़ी मान्यता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में गहलोत सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे है और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में लगी हुई है। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 9.17.36 PM

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान सबसे ऊपर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था। कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन सही ढंग से चला नहीं पाए।

पीएम मोदी ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। कपड़े सिलाने के बहाने टेलर का गला काट दिया गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। लेकिन, कांग्रेस की सरकार को इसमें भी राजनीति दिखाई दी। ये लोग त्योहारों पर प्रतिबंध लगाते हैं। इसलिए राजस्थान की जनता कह रही है कि अबकी बार भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 9.17.42 PM

मोदी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मान लिया है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने वाली है। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद नही की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उनमें और सुधार करेंगे। लेकिन, मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई होगी। ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को लूटने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा और आप सबको पता है, मोदी की गांरटी का मतलब उसके पूरा होने की गारंटी।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस या तो मोदी को गाली देती है या फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में आने से रोकती है। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता राष्ट्रपिता गांधी जी की सोच थी। लेकिन, ये घमंडिया गठबंधन के नेता ये काम नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें इन्हें कुछ मिलता नहीं है।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 9.17.34 PM

पीएम ने कहा कि आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि राजस्थान का विकास है केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। यहाँ ग़रीबों का पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है। इसके साथ ही हमने हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी। प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है। अगर, यहां कुर्सी बचाओ सरकार नहीं होती तो अब तक यह काम कभी का पूरा हो गया होता। जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी इसका काम तेजी से होगा और घर तक पानी पहुंचेगा।

उन्होंने प्रदेश के युवाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पेपर लीक करने वालों को पाताल में से खोज कर लाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था तो मैंने राजस्थान को नर्मदा का पानी देने का काम किया। मैंने कभी नहीं सोचा कि पानी के लिए किसी प्रकार का कोई झगड़ा हो और समय रहते इस काम को आगे होकर पूरा किया।

जनसभा से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को 7000 करोड रु.से अधिक लागत की नौ विकास परियोजनाओं की सौगाते भी दी । इनमें चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण, चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण, एचपीसीएल एलपीजी प्लांट आबू रोड, जीएसपीएल इंडिया गैसनेट लिमिटेड मेहसाना-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ डिवीजन, आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट अजमेर में अतिरिक्त 2×1200 मीट्रिक टन भंडारण, इंडियन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट कोटा के स्थाई कैंपस, स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास, एनएच-52 पर दर्रा- झालावाड़-तीन धार डिविजन पर निर्मित फोर लेन सड़क और सवाई माधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-55 2 ई के 76किमी पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्य आदि सौगातें दी।

विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी और राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नई दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुँचने पर भावभीना स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से उदयपुर के प्रभारी मंत्री राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मोदी का स्वागत किया।एयरपोर्ट पर भाजपा की तरफ से उदयपुर के मेयर जी एस टांक, उदयपुर ​की जिला प्रमुख ममता कुंवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, मावली के पूर्व विधायक दलीचंद डांगी आदि भी अगवानी करने पहुंचे। इस अवसर पर एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल, उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण भी मौजूद रहे। मोदी बाद में वायुसेना के हैलीकॉफ्टर से चित्तौड़गढ़ के सांवरियाजी के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग में विधानसभा की कुल 28 सीटें है, जहां पर अभी भाजपा का दबदबा है। वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में यहां भाजपा ने 28 में से 15 सीटों पर का कब्ज़ा किया था, जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटें अन्य दो बी टी पी और एक निर्दलीय के पास गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चितौड़गढ़ जिले के सांवरिया जी सेठ धार्मिक तीर्थ स्थल पर आयोजित अपनी महती रैली के जरिए भाजपा के इस गढ़ को और अधिक मजबूत करने की कौशिश की है। माना जाता हैकि मेवाड़ को फ़तह करने वाली पार्टी ही अक्सर प्रदेश में सरकार बनाती है। देखना होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान में भाजपा के चुनाव अभियान की कमान सीधे अपने हाथ में लेने के बाद विधान सभा चुनाव की फिजा किस दिशा की ओर बहती हैं। मेवाड़ को साधने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पाँच अक्टूबर को मारवाड़ में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के अपने गृह नगर जोधपुर का दौरा भी प्रस्तावित है।