राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट में मांगी माफी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायिक सेवा के खिलाफ दिए गए एक बयान को लेकर माफी मांग ली है।
हाईकोर्ट में सीएम गहलोत की ओर से दिए जवाब में कहा है कि वह उनके विचार नहीं थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीशों ने भी कई बार न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर बयान दिए हैं। मेरे स्टेटमेंट में भी मैंने उनको कोट करते हुए ही अपनी बात कही थी। फिर भी अगर मेरे बयान से न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह की खंडपीठ ने मुख्यमंत्री गहलोत के बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए 7 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई तय की है।
मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि हमने कोर्ट में मुख्यमंत्री गहलोत के जवाब के साथ पूर्व न्यायाधीशों द्वारा दिए गए बयानों के दस्तावेज भी पेश किए हैं।