मोटर साइकिल टकराने के बाद 17 साल के किशोर को घर से बुलाकर मार डाला
Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षेत्र के 80 फिट रोड पर मोटरसाइकिल टकराने के मामूली विवाद में 17 वर्षीय किशोर को जान से हाथ धोना पड़ा।मामले में औधोगिक थाना पुलिस ने वारदात में संलिप्त 5 नाबालिगों को हिरासत में लिया हैं।
मंगलवार की देर शाम को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस पुलिस को सूचना मिली की 80 फीट रोड पर एक नाबालिग खून से लथपथ पड़ा हैं।इस पर थाने से चीता जवान मौके पर पहुंचे।तब नाबालिग होश में था और उसने पुलिस को हमलावरों के नाम भी बताए थे।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गंभीर घायल विनोद 17 पिता जगदीश पांचाल निवासी महेश नगर का बयान के रूप में वीडियो भी बनाया। कुछ देर बाद गंभीर घायल विनोद को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि 2 दिन पहले मृतक विनोद का नयागांव क्षेत्र में मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर विवाद हुआ था।विवाद के दौरान मृतक विनोद ने आरोपी को चांटा मारा दिया था।इसके बाद से इनका विवाद बढ़ गया था। इस विवाद के बाद विनोद 2 दिन तक घर से बाहर नहीं निकला था।मंगलवार को आरोपी उसे घर से बुलाकर ले गए थे और चाकू मारकर घायल करते हुए भाग निकले थे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतक विनोद को घर से बुलाकर ले गया था।
घटना स्थल पर आरोपी के साथी भी पंहुचे थे।जहां पर विनोद के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था।मुख्य आरोपी के साथ 4 नाबालिग भी थे।
सीएसपी अभिनव वारंगे